अपने सगे भाई की हत्या करने वाले आरोपी भाईयो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल-- - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, August 11, 2021



 अपने सगे भाई की  हत्या करने वाले आरोपी भाईयो को गिरफ्तार कर भेजा गया जेल--

राघवेन्द्र सिंह की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


-(बलौदाबाजार)-श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय आई.के.  एलेसेला के मार्गदर्शन , अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदया श्रीमती निवेदिता पाल, अनुविभागीय अधिकारी बिलाईगढ़ श्री संजय तिवारी के दिशा निर्देश पर अपराधों की रोकथाम एवं त्वरित निकाल हेतु  निर्देश किया गया है इसी तारतम्य में थाना प्रभारी गिधौरी आशीष सिंह राजपूत द्वारा थाना गिधौरी के अपराध क्र. 106/21 धारा  302,34 भादवि के प्रार्थी राम मोहन साहू नगर पंचायत टुण्ड्रा  थाना गिधौरी  द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया था कि दिनांक 09/08/21 के करीबन 08:30 बजे रात को प्रार्थी के छोटा लड़का उमेश चंद को कोमल प्रसाद साहू एवं शिव प्रसाद साहू पारिवारिक रंजिश होने  के कारण लाठी, चाकू से मारपीट कर हत्या कर दिए हैं की रिपोर्ट पर अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना विवेचना के दौरान कोमल प्रसाद एवं शिव प्रसाद को थाना लाकर पूछताछ करने पर अपने छोटे भाई उमेशचंद साहू का हत्या करना स्वीकार किये जिनके कब्जे से एक चाकू, एक भीरहा लकड़ी का लाठी, प्लास्टिक का रस्सी तथा एक पुराना मो.सा. प्लेटिना को जप्त कर आरोपीयो की गिरफ्तारी कर ज्यूडिशियल रिमांड पर भेजा गया है।


संपूर्ण कार्यवाही  में थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत,ASI आर. डी.साहू प्र.आर.मुकेश दीवान, रामप्रवेश घृतलहरे आर. सत्येन्द्र बंजारे अमीर राय, खिलेश्वर वर्मा,  नरेंद्र साव, टिकेश्वर साहू, अजय कैवर्त, संजय ध्रुव,उषा पटेल, अजीत कुजूर, टिकेश्वर साहू, कमलकिशोर महिलांगे एवं समस्त थाना गिधौरी स्टाफ का विशेष योगदान रहा। 

No comments:

Post a Comment