थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की जा रही कार्यवाही। बिक्री करने ले जाते समय पकड़ा गया एक आरोपी। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, August 13, 2021

थाना मस्तूरी पुलिस द्वारा लगातार अवैध शराब बिक्री के खिलाफ की जा रही कार्यवाही। बिक्री करने ले जाते समय पकड़ा गया एक आरोपी।

• आरोपी के कब्जे से 30 पाव ( 5.400 लीटर) देशी प्लेन मदिरा को मस्तूरी पुलिस द्वारा किया जप्त ।

• आरोपी के कब्जे से टीव्हीएस मोपेड क सीजी 10 एपी 7043 जप्त की गई।

'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


मस्तुरीः मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पुलिस अधीक्षक महोदय बिलासपुर  दीपक झा महोदय द्वारा बिलासपुर जिले के समस्त थाना प्रभारियों का समीक्षा बैठक में दिये गये निर्देशो के आधार पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) रोहित झा एवं उप पुलिस अधीक्षक श्रीमति सृष्टी चंद्राकर महोदया के मार्गदर्शन में अवैध जुआ, सट्टा, शराब की बिक्री के खिलाफ अभियान चलाकर दिनांक 12.08.2021 को थाना स्तर की टीम बनाकर ग्राम बेदपरसदा निवासी आरोपी श्यामू कर्माकर पिता मन्नू कर्माकर उम्र 23 साल द्वारा देशी शराब को अधिक कीमत पर अवैध रूप से बिक्री करने हेतु ले जाते समय आरोपी के कब्जे से 30 पाव ( 5.400 लीटर) देशी प्लेन मदिरा व टीव्हीएस मोपेड क सीजी 10 एपी 7043 को जप्त किया गया तथा आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की कार्यवाही करते हुए रिमाण्ड पर भेजा गया है।


प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मस्तूरी प्रकाश कांत, उनि सी.एस. नेताम आरक्षक मुकेश राय, शशिकरण, सुनील दिवाकर की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment