ये बर्बरता की पराकाष्ठा है : कॉंग्रेस नेत्री रत्नावली कौशल ने फ़ूलोदेवी से दिल्ली में की भेंट
'अमित जैन' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
छत्तीसगढ महिला कॉंग्रेस की प्रदेश महासचिव एवं मानवाधिकार, भ्रष्टाचार निरोधक सेल फाउंडेशन प्रदेशाध्यक्ष रत्नावली कौशल ने संसद के भीतर राज्यसभा सांसद एवं छग प्रदेश महिला कॉंग्रेस की अध्यक्ष फ़ूलोदेवी नेताम पर हमले की कड़ी भर्त्सना की है I उन्होंने केंद्र की भाजपा की सरकार की बर्बरता की पराकाष्ठा करार दिया है I
रत्नावली कौशल इन दिनों दिल्ली प्रवास पर है I संसद की कारवाई के दौरान राज्यसभा में रास सदस्य फूलोदेवी नेताम पर किए गए हमले की जानकारी मिलने के बाद सुश्री कौशल ने श्रीमती नेताम के आवास में जाकर उनसे भेट की I रत्नावली कौशल ने फूलोदेवी नेताम के स्वास्थ्य की जानकारी ली और उन पर हुए हमले को दुखद तथा बेहद ही घृणास्पद कृत्य करार दिया उन्होंने कहा कि कॉंग्रेस अध्यक्ष श्रीमती सोनिया गांधी और राहुल गांधी के नेतृत्व में कॉंग्रेस के तमाम सांसद संसद के भीतर लगातार किसानों एवं देश की जनता के हितों के लिए आवाज बुलंद करने की कोशिश कर रहे हैं I राज्यसभा सदस्य फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा भी किसानों तथा जनता के प्रति अपनी जवाबदेही का निर्वाहन कर रही थी I यह बात सत्ता पक्ष को रास नहीं आई और केंद्र की भाजपा सरकार ने कॉंग्रेस की आवाज को दबाने के लिए विपक्षी सांसदों पर मार्शलो के जरिए हमला करवा दिया I इस हमले की चपेट में छत्तीसगढ की बेटियां फूलोदेवी नेताम एवं छाया वर्मा भी आई है I रत्नावली कौशल ने कहा है कि इस हमले में फूलोदेवी नेताम को हल्की अंदरूनी चोटें आई है I उन्होंने इस अलोकतांत्रिक और बर्बर कारवाई की कड़ी आलोचना की I सुश्री कौशल ने फूलोदेवी नेताम को भरोसा दिलाया कि आप सदन के भीतर और बाहर किसानों तथा जनता की आवाज को बुलंद करती रहे, छत्तीसगढ की बेटियां और माताएं आपके संघर्ष में साथ खडी है I
रत्नावली कौशल ने कहा है कि केंद्र सरकार के उक्त रवैया ने श्री राहुल गांधी के विपक्ष की आवाज दबाने संबंधी आगे की सत्यता पर मुहर लगा दी है I
No comments:
Post a Comment