💐💐आंखों देखा भ्रम जाल💐💐 - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 14, 2021

 शुभ शनिवार 👇

🌳🦚आज की कहानी🦚🌳

💐💐आंखों देखा भ्रम जाल💐💐

'हमसफर मित्र न्यूज' 


एक समय की बात है एक व्यक्ति प्रात: काल भ्रमण हेतु समुद्र के तट पर पहुँचे। 


समुद्र के तट पर उन्होने एक पुरुष को देखा जो एक स्त्री की गोद में सर रख कर सोया हुआ था!


पास में शराब की खाली बोतल पड़ी हुई थी, व्यक्ति बहुत दु:खी हुआ।


उन्होने विचार किया कि ये मनुष्य कितना तामसिक और विलासी है,

जो प्रात:काल शराब सेवन करके स्त्री की गोद में सर रख कर प्रेमालाप कर रहा है।


थोड़ी देर बाद समुद्र से बचाओ, बचाओ की आवाज आई, व्यक्ति ने देखा एक मनुष्य समुद्र में डूब रहा है, मगर स्वयं तैरना नहीं आने के कारण सन्त देखते रहने के अलावा कुछ नहीं कर सकते थे।


स्त्री की गोद में सिर रख कर सोया हुआ व्यक्ति उठा और डूबने वाले को बचाने हेतु पानी में कूद गया।

थोड़ी देर में उसने डूबने वाले को बचा लिया और किनारे ले आया।



व्यक्ति विचार में पड़ गए की इस व्यक्ति को बुरा कहें या भला। वो उसके पास गए और बोले भाई तुम कौन हो, और यहाँ क्या कर रहे हो…?


उस व्यक्ति ने उत्तर दिया : —

मैं एक मछुआरा हूँ, मछली मारने का काम करता हूँ, आज कई दिनों बाद समुद्र से मछली पकड़ कर प्रात: जल्दी यहाँ लौटा हूँ।


मेरी माँ मुझे लेने के लिए आई थी और साथ में (घर में कोई दूसरा बर्तन नहीं होने पर) इस मदिरा की बोतल में पानी ले आई।


कई दिनों की यात्रा से मैं थका हुआ था। और भोर के सुहावने वातावरण में


ये पानी पी कर थकान कम करने माँ की गोद में सिर रख कर ऐसे ही सो गया।


व्यक्ति की आँखों में आँसू आ गए कि मैं कैसा पातक मनुष्य हूँ, जो देखा उसके बारे में मैंने गलत विचार किया जबकि वास्तविकता अलग थी।


*कोई भी बात जो हम देखते हैं, हमेशा जैसी दिखती है वैसी नहीं होती है, उसका एक दूसरा पहलू भी हो सकता है।*


*किसी के प्रति कोई निर्णय लेने से पहले सौ बार सोचें और तब फैसला करें।*


अगर आपको बात अच्छी लगे तो उसका अनुकरण करके अपनी व औरों की जिन्दगी को खुशहाल बनाइये..!


चन्द्रशेखर  तिवारी💐*


*जय हनुमान ।*

*जय जय शनिदेव ।।*


🙏🙏🙏🙏🌳🌳🌳🙏🙏🙏🙏🙏

No comments:

Post a Comment