कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को विधायक महापौर ने बांटा रेनकोट - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 14, 2021

 

कोरोना योद्धा सफाईकर्मियों को विधायक महापौर ने बांटा रेनकोट

लखन शर्मा की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


रायपुर-कोरोना काल के दौरान अपने कार्यों से इस बीमारी को मात देने में  भूमिका निभाने वाले वीर योद्धा सफाईकर्मियों को उनके द्वारा नियमित रूप से बारिश के समय में भीगते हुये अपनी सेवाएं देने का काम करते हैं!आज इनके द्वारा की गई कार्यो से प्रभावित होकर रायपुर उत्तर विधायक श्री कुलदीप जुनेजा, निगम महापौर श्री एजाज ढेबर के सानिध्य में रेनकोट बांटी गई.इस दौरान विधायक श्री जुनेजा ने इनके द्वारा किये गये कोरोना काल में लोगों की सेवाएं करने पर धन्यवाद ज्ञापित किया।प्रमुख रूप से कार्यक्रम में पार्षद अमितेष भारद्वाज,एल्डरमैन सुनील भुवाल, ब्लॉक अध्यक्ष दीपा बग्गा,मनोज राठी,सत्तु सिंह, संजय सोनी, रमेश यादव, सचिन अग्रवाल, जय राजपूत,वीरेंद्र सोनी, राकेश, कोमल,जग्गू सहित महिलाये उपस्थित थे!

No comments:

Post a Comment