15 अगस्त को राम प्रसाद बिस्मिल फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर होगा प्रसारण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, August 14, 2021



15 अगस्त को राम प्रसाद बिस्मिल फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर होगा प्रसारण

 छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे ने निभाया है चंद्र शेखर आजाद की भूमिका

अखिलेश पाण्डेय फिल्म अभिनेता:

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 तेजपाल सिंह धामा के द्वारा निर्मित व सावन वर्मा के द्वारा निर्देशित हिंदी फिल्म राम प्रसाद बिस्मिल सन ऑफ आर्यावर्त का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर 15 अगस्त को दोपहर 12:30 बजे होने वाला है आपको बता दें कि अमर बलिदानी राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन पर आधारित इस फिल्म में इतिहास के बहुत से अनछुए पहलुओं को दिखाया गया है वैसे तो चंद्रशेखर आजाद भगत सिंह मंगल पांडे आदि बहुत से क्रांतिकारियों के ऊपर फिल्में बन चुकी है परंतु राम प्रसाद बिस्मिल जी के जीवन पर पहले फिल्म नहीं बनी है इस फिल्म में छत्तीसगढ़ के लाल अखिलेश पांडे ने चंद्रशेखर आजाद की अहम भूमिका निभाई है इनके अलावा आयुष शर्मा ने राम प्रसाद बिस्मिल कपिल डांगी ने अशफाक उल्ला खान कपिल सोलंकी ने राजेंद्र लाहिड़ी एवं कृष्णपाल भारत ने रोशन सिंह का किरदार निभाया है इनके अलावा बॉलीवुड के जाने-माने अभिनेता प्रताप वर्मा ने राम प्रसाद बिस्मिल के पिताजी का अहम किरदार निभाया है आपको बता दें कि यह फिल्म इससे पहले आर्य खंड टीवी के ओटीटी प्लेटफॉर्म पर पहले रिलीज की जा चुकी है परंतु 15 अगस्त को इस फिल्म का वर्ल्ड टीवी प्रीमियर आर्य संदेश टीवी पर होगा इस फिल्म में सुचित्रा सिंह गायत्री पांडे धर्मेंद्र बच्चन अनुभव आर्य उज्जवल सागर आर्य उमेश शर्मा अजय शर्मा हरवीर धामा सर्वेश नैन अनिरुद्ध गौर लोकेश शर्मा पुनीत शर्मा मनोज जैन प्रेम शंकर हिमांशु चौधरी जावेद सईद राधिका चौहान तमन्ना आर्य राहुल दांगी राजवीर दांगी राकेश अंतिल मंगल सिंह धर्मवीर नैन अविष्कार आर्य आदि बहुत से कलाकारों ने इस फिल्म में अहम भूमिका निभाई है। 

No comments:

Post a Comment