युवक पर चाकू से हमला दो गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, August 2, 2021



युवक पर चाकू से हमला दो गिरफ्तार 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। जरहाभाठा मिनी 'बस्ती में आदर्तन बदमाश ने दोस्तों के साथ गुंडागर्दी करते हुए पुरानी रंजिश में एक युवक के साथ मारपीट करते हुए पुलिस चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। पुलिस ने दो हमलावर को गिरफ्तार कर लिया है। सिविल लाइन पुलिस के अनुसार, 31 जुलाई को दोपहर 1 बजे जरहाभाठा मिनी बस्ती के आदतन बदमाश दिलीप बंजारे ने दोस्तों के साथ बस्ती में गुंडागर्दी करते हुए राज सिदार के साथ जमकर मारपीट करते हुए चाकू से जानलेवा हमला कर दिया है। चाकूबाजी की वारदात से बस्ती में हड़कंप मच गया। सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस ने घायल युवक के पत्नी सुगम सिदार की रिपोर्ट पर आदतन बदमाश दिलीप बंजारे, इंशू, पल्ला सतनामी, संतोष जांगड़े के खिलाफ धारा 294, 506, 34, 307 के तहत जुर्म दर्ज कर 'हमलावर दिलीप बंजारे, इशू को गिरफ्तार कर लिया है।

No comments:

Post a Comment