भारतीय किसान संघ विकासखंड मस्तूरी द्वारा किसानों के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को छः बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा गया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, August 10, 2021

 

भारतीय किसान संघ विकासखंड मस्तूरी द्वारा किसानों के विभिन्न समस्याओं के निदान हेतु अनुविभागीय अधिकारी मस्तूरी को छः बिंदुओं में ज्ञापन सौंपा गया

'पं. गणेशदत्त राजू तिवारी' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





मस्तुरीः भारतीय किसान संघ विकासखंड मस्तूरी के द्वारा निम्न मांग किया गया ।

1 सभी ग्राम पंचायतों में आधारभूत संरचना सहित गौठानो का निर्माण की जाए

2 बिजली बिल में की गई बढ़ोतरी को यथावत रखते हुए मस्तूरी विकासखंड के ग्रामों में लो वोल्टेज की समस्याओं को दूर करते हुए अघोषित बिजली कटौती बंद किया जाए ।

3 विकासखंड मस्तूरी में खाद की पूर्ण आपूर्ति की जाए एवं कालाबाजारी करने वाले खाद वितारकों के ऊपर कार्यवाही की जाए।

4 विकासखंड मस्तूरी में खाद बीज एवं कीटनाशक परीक्षण केंद्र स्थापित किया जाए ।

5 लीलागर नदी पाराघाट में 2016 में पाराघाट से बेटरी तक व्यपवर्तन का कार्य सुरु किया गया था जो आज तक अपूर्ण है ,जिसे शीघ्र पूर्ण कर नहर बनाया जाए ।

6 राजीव गांधी किसान न्याय योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि मे की गई कटौती को यथावत रखते हुए राशि को 4 किस्तों की जगह एकमुश्त प्रदान की जाए ।

इन्हीं 6बिंदुओं के मांग रखते हुए जिलाध्यक्ष धीरेन्द्र दुबे की उपस्थिति में तहसीलदार मस्तूरी श्री मनोज खांडेकर ने ज्ञापन लिया महेंद्र पटेल अध्यक्ष विकास खंड मस्तूरी ,सोनू तिवारी , सजीवन साहू ,अमृत साहू , भानु प्रताप पटेल , अनिता पटेल ,हीराराम रजक , अनन्द राम साहू , संतकुमार, गोपाल यादव , कन्हैया श्रीवास ,रामनाथ वर्मा , रमेश सिंह , कमलेश सिंह , प्रदीप कुमार , हेमंत पटेल , संतोष कुमार , गंगाराम , घसिया राम हीराराम पटेल , सहित बड़ी संख्या में किसान संघ के कार्यकर्ता एवम कृषक उपस्थित थे ।

                       महेंद्र पटेल
                        अध्यक्ष
         भारतीय किसान संघ
          विकास खंड मस्तूरी

No comments:

Post a Comment