शहर के वरिष्ठ पत्रकार गोस्वामी पर हुए जानलेवा हमला के आरोपियों के गिरफ्तार नहीं होने से रोष
बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर रिपोर्टर..... शहर के वरिष्ठ पत्रकार तपन गोस्वामी पर पिछले दिनों हुए जानलेवा हमले के बाद अब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर रोष जताते हुए सदभाव पत्रकार संघ छत्तीसगढ़ के पदाधिकारियों ने पत्रकारों के साथ मिलकर पुलिस महा निरीक्षक को ज्ञापन सौंपा !आईजी रतनलाल डांगी ने पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल आरोपियों की गिरफ्तारी के निर्देश मातहत अधिकारियों को दिए! उन्होंने 1 माह से अधिक समय बीतने के बाद भी गिरफ्तारी नहीं होने पर नाराजगी भी जाहिर की ,वही बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष कमलेश शर्मा ने आईजी श्री डांगी को अवगत कराया कि पत्रकार तपन गोस्वामी पर हमला होने के बाद एफआईआर में जानलेवा हमले की धाराएं नहीं जोड़ी गई है ! सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता ने आईजी से इस मामले को संज्ञान में लेकर उचित कार्रवाई करने की मांग की! पुलिस महानिरीक्षक श्री डांगी ने इस पर भी संज्ञान लेकर उचित दिशा निर्देश देने का भरोसा जताया! इस अवसर पर सदभाव पत्रकार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री आर डी गुप्ता, बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व अध्यक्ष श्री कमलेश शर्मा , सदभाव पत्रकार संघ के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष श्री देवदत्त तिवारी ,बिलासपुर प्रेस क्लब के पूर्व उपाध्यक्ष मनीष शर्मा , संगठन के संभाग अध्यक्ष विनय मिश्रा, संभागीय संगठन प्रभारी श्री अखिल वर्मा, नवनियुक्त जिलाध्यक्ष श्री पंकज खंडेलवाल ,पत्रकार गण श्याम पाठक ,दिलीप अग्रवाल ,संतोष साहू सहित अन्य पत्रकार साथी उपस्थित रहे !आईजी को सौंपे गए ज्ञापन में तत्काल गिरफ्तारी नहीं होने पर सदभाव पत्रकार संघ के द्वारा धरना आंदोलन की चेतावनी भी पुलिस प्रशासन को दी गई है!
No comments:
Post a Comment