चाचा ने एक साल के भतीजे पर किया धारदार हथियार से हमला, सिविल अस्पताल में इलाज जारी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, August 1, 2021

 

चाचा ने एक साल के भतीजे पर किया धारदार हथियार से हमला, सिविल अस्पताल में इलाज जारी 

विनोद पटेल की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धरमजयगढ़ :- धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के ओंगना गाँव मे चाचा द्वारा एक साल के मासूम भतीजे पर धारदार हथियार से हमला करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है।घटना में घायल मासूम दिवाकर को धरमजयगढ़ अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहाँ मासूम का इलाज जारी है।

मिली जानकारी के मुताबिक धरमजयगढ़ क्षेत्र के ओंगना गांव में आज दोपहर करीब 2:30 बजे एक वर्षीय दिवाकर घर मे खेल रहा था उसी समय उसके चाचा श्याम गुप्ता उर्फ पिंटू अचानक कमरे में आया और बच्चे को उठाकर बरामदे में ले गया और उस पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे मासूम के सिर और गले मे गंभीर चोट आई है। जिसका फिलहाल सिविल अस्पताल में इलाज जारी है।वो तो गनीमत रही कि जिस वक्त चाचा ने बच्चे पर वार किया वैसे ही बच्चे की चीखने की आवाज सुनाई दी जिसे सुनकर पिता उग्रसेन गुप्ता वहाँ पहुंच गया और बच्चे को गोद में लेकर वहाँ से निकल गया। बताया यह भी जा रहा है कि उसके बाद भी बच्चे के चाचा ने दोबारा उन पर हमला करने का प्रयास किया लेकिन वे बच्चे को लेकर वहां से निकल गए और फिर परिवार के अन्य सदस्यों के द्वारा श्याम गुप्ता पर काबू कर लिया गया।इधर बच्चे के पिता उग्रसेन अपने छोटे भाई छोटू के साथ खून से लथपथ मासूम को मोटरसायकल में लेकर इलाज के लिए धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल पहुंचे।जहाँ अस्पताल में मौजूद डॉक्टरों ने मासूम की गंभीर हालत को देखते हुए तत्काल उपचार शुरू कर दिया। बताया जा रहा है मासूम दिवाकर के सिर और गले में गंभीर चोट आई है।हालाकिं उपचार बाद मासूम की हालत  सामान्य बताई जा रही है। 

 इस संबंध में परिजनों का कहना है कि मानसिक रूप से कमजोर श्याम गुप्ता का पाँच साल पहले भी मानसिक संतुलन बिगड़ा था, जिसका इलाज कराया गया था। बीच मे स्थिति सही होने के बाद अब फिर मानसिक संतुलन बिगड़ रहा है जिसका रायगढ़ से उपचार चल रहा है ।

No comments:

Post a Comment