मुख्यमंत्री के जन्मदिन पर 23 अगस्त को भव्य कार्यक्रम, राजधानी को मिलेगी कई सौगातें
जन्मदिन पर हाइटेक पार्किंग, 2 इंग्लिश स्कूल और बस टर्मिनल का सीएम करेंगे शुभारंभ
'राकेश खरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर । राजधानी के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का जन्मदिन 23 अगस्त खास होने जा रहा है। सीएम इस दिन शहर को आधा दर्जन से अधिक विकास कार्यों की सौगात देने जा रहे हैं। सीएम राजधानी के भाठागांव में बनाए गए 49 करोड़ के बहुप्रतीक्षित इंटर स्टेट बस टर्मिनल का शुभारंभ करेंगे। इतना ही नहीं, कलेक्टोरेट के पास 22 करोड़ की लागत से बनाए गए हाइटेक पार्किंग, 2 अंग्रेजी माध्यम स्कूलों और मेकेनाज्ड स्वीपिंग मशीन का भी शुभारंभ करेंगे। शुभारंभ का कार्यक्रम कोविड-19 प्रोटोकॉल का ध्यान रखते हुए वर्चुअल माध्यम से किया जाएगा।
राजधानीवासियों को एक ही दिन में आधा दर्जन विकास कार्यों की सौगात मिलने वाली है। इसके लिए नगर निगम और जिला प्रशासन ने तैयारियों की शुरूआत कर दी है। भाठागांव में दूधाधारी मठ ट्रस्ट की 30 एकड़ जमीन पर नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग ने सर्व सुविधा युक्त बस टर्मिनल बनाया है। इसके लोकार्पण होते ही राजधानी ही नहीं, बल्कि पूरे प्रदेश के लिए मेट्रो सिटी की तर्ज पर हाइटेक बस टर्मिनल की सुविधा मिलने लगेगी। यहां से पड़ोसी राज्यों के लिए भी बसों का परिचालन हो सकेगा।
No comments:
Post a Comment