बिहार में बिजली के साथ आंधी-तूफान, UP में भारी बारिश, महाराष्ट्र के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जानें आपके राज्य में कैसा रहेगा मौसम
'हमसफर मित्र न्यूज'
नई दिल्ली। लंबे इंतजार के बाद 13 जुलाई को आखिरकार दक्षिण-पश्चिम मॉनसून ने आखिरकार अब पूरे भारत को कवर लिया है। गर्मी से परेशान लोगों को मंगलवार को बारिश होने से कुछ राहत मिली है तो वहीं, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ की स्थित पैदा हो गई और कई इमारते क्षतिग्रस्त हुई और कई वाहन बह गए। इतना ही नहीं कई लोग लापता भी हो गए। मौसम विभाग ने कहा है कि बिहार, झारखंड में बिजली गिरने के साथ आंधी-तूफान देखने को मिलेगा और उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भारी बारिश का अनुमान लगाया गया है। महाराष्ट्र के कई जिलों में भारी बारिश होने को लेकर चेतावनी जताते हुए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट और रेड अलर्ड जारी किया है।
उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश ने बुरा हाल कर दिया है हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में भारी बारिश ने आम जन-जीवन को मुश्किल बना दिया है। वहीं हरियाणा और राजस्थान में बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाई है। मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में बारिश होने का अनुमान जताया है।
बिजली और बारिश
मौसम विभाग ने कहा कि जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, पश्चिमी मध्य प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, झारखंड में बिजली के साथ आंधी तूफान देखने को मिलेगा। बता दें कि उत्तर भारत के कुछ राज्यों में मॉनसून की बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं और बादल फटने से आए सैलाब में फंसे लोगों को बचाने के लिए बचाव अभियान लगातार जारी है। इसी बीच मौसम विभाग ने यहां भारी बारिश होने का अनुमान जताया है।
मॉनसून का प्रभाव
मौसम विभाग ने कहा है कि दिल्ली समेत मॉनसून यूपी के बचे हुए हिस्सों, राजस्थान के बचे हुए हिस्सो में आगे बढ़ गया इसके अलावा मॉनसून उत्तराखंड, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, कच्छ, कोंकण केरल और तेलंगाना सहित कई राज्यों में जोरदार सक्रिय रहा। यहां मॉनसून के प्रभाव में झमाझम बारिश देखने को मिली।
मौसम विभाग ने कहा कि अगले 24 घंटों में गोआ, महाराष्ट्र, कच्छ, में भारी बारिश हो सकती है। इसके अलावा मौसम की मार झेल रहे हिमाचल प्रदेश को भी अभी कोई राहत मिलती नहीं दिख रही है। मौसम विभाग के मुताबिक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात में भारी से बहुत भारी बारिश हो सकती है। वहीं राजस्थान, उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा में बारी बारिश का अनुमान लगाया गया है।
महाराष्ट्र के कुछ जिलों में अलर्ट
भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने मुंबई और इसके पड़ोसी जिले ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, यहां अलग-अलग स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की भविष्यवाणी की गई है। बता दें कि बुधवार को पुणे, रायगढ़, रत्नागिरी, कोल्हापुर और सतारा जिलों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने कहा कि रेड अलर्ट बताता है कि घाट क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर 24 घंटों में 204.4 मिमी से अधिक वर्षा होने की संभावना है।
'हिन्दुस्तान' से साभार

No comments:
Post a Comment