प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले सभी भारतीय खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया,प्रतिभा क्या नहीं कर सकती यह हमारे खिलाड़ियों ने कर दिखाया
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के साथ 13 जुलाई को वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से वार्ता की।
गौतम बोन्दरे की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने टोक्यो ओलंपिक जा रहे भारतीय खिलाड़ियों से कहा कि उम्मीदों के दबाव में ना आए ,बस अपना सर्वश्रेष्ठ दें और जमकर खेले, बल्कि पूरा फोकस अपना शत-प्रतिशत देने पर लगाएं।प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि जमीनी स्तर पर सही चयन हो तो देश की प्रतिभा क्या नहीं कर सकती ।यह हमारे खिलाड़ियों ने कर दिखाया है ।तीरंदाज दीपिका कुमारी को पीएम मोदी ने कहा कि पेरिस में आपके पराक्रम के बाद राष्ट्र आपके बारे में बात कर रहा है ,आप दुनिया के नंबर 1 हैं।खेलों में भाग लेने जाने वाले खिलाड़ियों से बातचीत कर पीएम मोदी ने उनका उत्साहवर्धन किया।
भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष नरिंदर बत्रा ने मंगलवार को बताया की भारत 119 खिलाड़ियों के साथ टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने जा रहा है। जिसमें 67 पुरुष खिलाड़ी और 52 महिला खिलाड़ी होंगे ।यह ओलंपिक में भारत का अब तक का सबसे बड़ा खिलाड़ियों का दल होगा। भारतीय ओलंपिक दल में 228 सदस्य शामिल हैं।
ऐसी कई प्रतिस्पर्धा है जिनमें भारत ने पहली बार क्वालीफाई किया है भारत की ओर से पहली बार तलवारबाजी (फेसिंग )में भवानी देवी ने ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई किया है ।इसके अलावा नौकायन स्पर्धा में नेत्रा कुमानन ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाली भारत की पहली महिला खिलाड़ी है। स्विमिंग इवेंट में साजन प्रकाश और श्रीहरी नटराज ने भी ओलंपिक खेलों के लिए क्वालीफाई करने वाले भारत के पहले तैराक हैं।
प्रधानमंत्री मोदी ने ओलंपिक जाने वाले खिलाड़ियों से कहा कि आप सभी को 135 करोड़ भारतीयों की शुभकामनाएँ है, खेल के मैदान में उतरने से पहले आप सभी के लिए देश का आशीर्वाद है।

No comments:
Post a Comment