सिविल लाइन TI, SI और कॉन्स्टेबल लाइन अटैच.. - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, July 6, 2021



सिविल लाइन TI, SI और कॉन्स्टेबल लाइन अटैच.. 

महानिरीक्षक औचक निरीक्षण में थाना पहुंचे थे, लापरवाही पर जमकर लगाई फटकार..

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर- बिलासपुर IG रतनलाल डांगी ने सिविल लाइन थाने का औचक निरिक्षण किया। इस दौरान लापरवाही करने वालों पर सख्त रवैया अपनाते हुए सिविल लाइन थाना प्रभारी सुरेंद्र स्वर्णकार, एसआई मनोज पटेल और आरक्षक राहुल सिंह को लाइन अटैच किया है। पुलिस महानिरीक्षक रतनलाल डांगी ने मीडिया से चर्चा करते हुए बताया कि थाने में बहुत सारी अनियमितताएं फैली हुई है, और थाना प्रभारी द्वारा थाने को सही से नियंत्रण भी नहीं किया जा रहा है। एफएसएल मामलों और विसरा रिपोर्ट में भी थाना प्रभारी द्वारा लापरवाही बरती जा रही है. इसके अलावा एसआई मनोज पटेल से जब मामले के बारे में पूछा गया, तो उन्हें मामले की जानकारी नहीं थी और आरक्षक राहुल सिंह भी 2015 से सिविल लाइन थाने में ही थे. इस वजह से उन्हें भी लाइन अटैच किया गया है।इससे पहले थाना पहुंचे पुलिस महानिरीक्षक ने सभी विवेचकों से संपूर्ण मामले की विस्तार पूर्वक जानकारी ली. इस दौरान थोड़ी देर के लिए वे वापस अपने बंगले भी गए. फिर वहां से लौटकर थाना सिविल लाइन पहुंचे और मामलों पर लापरवाही बरतने वालों पर कार्रवाई की।

No comments:

Post a Comment