खुलेआम तलवार लहराते हूए युवक चढ़े पुलिस के हत्थे - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 12, 2021

 

खुलेआम तलवार लहराते हूए युवक चढ़े पुलिस के हत्थे 

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। तिफरा क्षेत्र में तलवार लेकर लोगों को डरा धमका कर दौडाने वाले आरोपी को सिरगिटटी पुलिस ने किया गिरफ्तार | आरोपी के कब्जे से एक लोहे का तलवार जिसकी लम्बाई 21 इंच, फल की लम्बाई 16 इंच तथा चौडाई 1.1/4 इंच सामने नुकीला को किया गया जप्त | आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर किया गया माननीय न्यायालय के समक्ष पेश **

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि कल दिनांक 11.07.2021 को शाम करीबन 18:30 बजे जरिये मोबाईल से मुखबीर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम इंन्द्रपुरी तिफरा माता चौरा के पास में पीपर तराई कोटा निवासी राहुल करें जो अपने मामा घनश्याम के घर इंन्द्रपुरी में रह रहा है, वह शराब के नशे में एक लोहे से बनी तलवार लेकर लोगो को डरा धमका कर दौड़ा रहा है कि सूचना पर घटना स्थल इन्द्रपुरी तिफरा रवाना हुआ जंहा मौके पर वहां उपस्थित लोगो के मदद से तलवार लेकर लोगो को डरा धमका रहे व्यक्ति को घेरा बंदी कर पकड़ा गया मौके पर उपस्थित लोगो की मदद से उनके समक्ष तलवार लेकर लोगो को डराने धमकाने वाले व्यक्ति का नाम पूछने पर अपना नाम राहुल कुर्रे पिता अर्जुन लाल कुर्रे उम्र 25 निवासी पीपर तराई थाना कोटा जिला बिलासपुर का निवासी बताया तथा पिछले एक साप्ताह पूर्व मामा धनश्याम के घर आकर रहना बताया जिसके कब्जे लोहे से बनी तलवार के बरामदगी से संबंधित दस्तोवज होने का पुछताछ किया गया जो कोई कागजात नहीं होना लिखाकर स्वंय हस्ताक्षर कर दिया जिसके कब्जे से बरामद एक लोहे का तलवार जिसकी लम्बाई 21 इंच, फल की लम्बाई 16 इंच तथा चौडाई 1.1/4 इंच सामने नुकीला को समक्ष गवाहन मुताबिक जप्ती पत्रक के जप्त कर सील बंद की गई गवाहो के बताये अनुसार घटना स्थल का निरीक्षण कर नजरी नक्शा तैयार की गई आरोपी राहुल कुर्रे पिता अर्जुन लाल कुर्रे उम्र 25 निवासी पीपर तराई थाना कोटा जिला बिलासपुर के खिलाफ अपराध धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से विधिवत गिरफ्तार कर गिरफ्तारी की सूचना आरोपी के मामा धनश्याम बंजारे पिता हिरालाल बंजारे उम्र 48 साल निवासी इन्द्रपुरी तिफरा को दी गई तथा आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाकर कार्यवाही की गई है।

प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी फैजुल होदा शाह, सहायक उपनिरीक्षक जीवन जायसवाल, आरक्षक सैय्यद साजीद अफाक खान, बोधुराम कुम्हार, मिथलेश सोनी की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment