भारत के लवलीना ने जर्मन बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह,मेडल से एक जीत दूर - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021



भारत के लवलीना ने जर्मन बॉक्सर को हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह,मेडल से एक जीत दूर

'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



टोक्यो ओलंपिक के  महिला मुक्केबाजी में भारत की महिला बॉक्सर लवलीना बोरगोहेन ने मुकाबला जीतकर भारत के लिए मेडल की उम्मीद जगाई है।पहली बार ओलंपिक में हिस्सा ले रही भारतीय मुक्केबाज लवलीना बोरगोहेन ने (69 किग्रा) मंगलवार को जर्मनी की अनुभवी नेदिन एपेट्ज को कड़े मुकाबले में हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई।लवलीना ने राउंंड ऑफ 16 में जर्मनी की अपने से कहीं ज्यादा अनुभवी बॉक्सर को शिकस्त दी. भारत की महिला मुक्केबाज ये मुकाबला 3-2 से जीत लिया.क्वार्टर फाइनल में अब भारतीय बॉक्सर लवलीना का मुकाबला चीनी ताइपे की चेन नेन के साथ होगा.लवलीना अगर ये मैच जीत लेती हैं तो उनका पदक पक्का हो जाएगा।

ओलिंपिक के बॉक्सिंग इवेंट में भारत को अपने मुक्केबाजों से भी उम्मीदें थी. पुरुष बॉक्सर तो देश की उम्मीदों पर खरे उतरने में नाकाम रहे हैं.23 साल की लवलीना ने शानदार जज्बा दिखाया और बेहद करीबी अंतर से जीत दर्ज करने में सफल रही। महिला बाॅक्सर ने मेडल जीतने की उम्मीद को जगाए रखा है।

No comments:

Post a Comment