कोरोना से बचाव के लिये धूप-बारिश में चलाया जा रहा युवाओं का जागरूकता अभियान सराहनीय-श्री चौहान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 28, 2021

कोरोना से बचाव के लिये धूप-बारिश में चलाया जा रहा युवाओं का जागरूकता अभियान सराहनीय-श्री चौहान

_शहर में पैदल भ्रमण कर दूर की जा रही वैक्सीनेशन से जुड़ी आशंकाएं_

बिलासपुर से राकेश खरे की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर, 27 जुलाई 2021। कोरोना महामारी से बचाव के लिये शहर में युवाओं की टीम  तीन माह का अभियान चला रही है। इस अभियान को कलेक्टर डॉ. सारांश मित्तर ने 18 मई को हरी झंडी दिखाई थी। आज जिला पंचायत अध्यक्ष श्री अरूण सिंह चौहान से अभियान में शामिल राष्ट्रीय सेवा योजना व स्कूल-कॉलेज के विद्यार्थियों को जिला पंचायत कार्यालय में बुलाया और उनके प्रयासों की सराहना की।

श्री चौहान ने कहा कि बिलासपुर में संक्रमण लगातार घट रहा है किन्तु खतरा अभी कम नहीं हुआ है। इसके अलावा तीसरी लहर आने की आशंका भी है। इसलिये सभी लोगों के लिये जरूरी है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें और वैक्सीन जरूर लगवायें। वैक्सीन को लेकर फैलाई जा रही भ्रामक जानकारियों का खंडन कर सही जानकारी लोगों तक पहुंचना जरूरी है। इसे लेकर उन्होंने यूनिसेफ और मीडिया कलेक्टिव फॉर चाइल्ड राइट्स (एमसीसीआर) के मार्गदर्शन में चलाये जा रहे अभियान की प्रशंसा की तथा कार्य में धूप, बारिश, विपरीत मौसम में संलग्न स्कूल कॉलेज के विद्यार्थी, एनएसएस तथा एनसीसी के छात्रों व युवाओं की सराहना की। 

युवाओं की यह टीम शहर के सभी 70 वार्डों में जाकर लोगों से वैक्सीन लगवाने तथा कोविड प्रोटोकॉल के पालन की अपील कर रही है। वैक्सीनेशन से जुड़ी संदेहों के बारे में स्पष्टीकरण दिया जा रहा है। इसे ‘रोको अऊ टोको’ अभियान के नाम से चलाया जा रहा है। वार्ड के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों से मदद लेकर लोगों को महामारी से बचाव के लिये मार्गदर्शन किया जा रहा है। अब तक युवाओं ने इस अभियान के तहत प्रचार सामग्री, लाउड स्पीकर और व्यक्तिगत सम्पर्क के माध्यम से डेढ़ लाख से अधिक लोगों से सम्पर्क कर लिया है। 

जिला पंचायत में आज एमसीसीआर के जिला समन्वयक अभिषेक चौबे व एनएसएस  स्वयंसेवक नेहा परिहार, हेमलता महिलांग, आकाश सोनी, मोइन खान, तरुण सोनी, करन साहू, अजय बंजारे, रोशनी साहू, पूजा वर्मा, आशिका घोरे, परदेसी धुरी, सरिता खैरवार, राहुल सिंह, मनीष, हर्ष शर्मा, दीक्षा चौबे, श्रेया तिवारी, कार्तिकी, दीक्षा तिवारी, तंजीम, रीना यादव, ज्योति, रानी, अमन, सिंह, सुखडील, आशिक मनु, नवीन, प्रीति रात्रे, रश्मि खान, ऐश्वर्या साहू, दिव्या कौशिक, सूरज साहू व आस्था शुक्ला  उपस्थित थे।

No comments:

Post a Comment