बूचड़खाने ले जा रहें मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, July 10, 2021



बूचड़खाने ले जा रहें मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ाया 

विनोद पटेल की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


धर्मजयगढ़ :- चरखापारा मवेशी बाजार के पीछे बूचड़खाना जाने के लिए लोड हुए 12 चक्का वाहन  क्रमांक CG18 A 2388 वाहन को मवेशियों के साथ धर्मजयगढ़ एसडीओपी सुशील नायक के दिशानिर्देश पर रैरुमा चौकी स्टाफ द्वारा जा कर पकड़ा पुलिस को आता देख आरोपी ट्रक चालक मौके से हुए फरार। 


धर्मजयगढ़ क्षेत्र में लगातार हो रहा है गौ तस्करी  इनदिनों तस्कर खुलेआम मुख्यमार्गों से गौ वंश को हाँकते हुए लेकर जाते है जिसे रोककर पूछने पर तस्कर बताते है कि गांव वाले उन्हें पालने नही सक रहे है तो दान में दे दिए है जिसका फायदा उठाकर वे तस्कर बूचड़खाना ले जा रहे है। राज्य के मुख्या द्वारा एक तरफ नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी योजना चलाया जा रहा है पर जमीनी स्तर पर शायद इसका लाभ नही मिल रहा है जिससे गांव के गौठान शायद इनके खाने का चारा नही है जिससे ग्रामीण क्षेत्रो में गौ वंशो को दान में तस्करो को दे दिया जाता है और ये तस्कर अपने घिनोने मांशुबो में कामियाब हो जाते है।


धर्मजयगढ़ में आज हुए कार्यवाही   से देखते है कि इन तस्करो के मन मे कुछ भय का माहौल बनता है की नही, क्षेत्र में वाहनों के साथ साथ पैदल तस्करो और दान के नाम पर ले जा रहे तस्करो पर कार्यवाही ज्यादा जरूरी है। आज के चरखापारा कार्यवाही में 

 प्रधान आरक्षक संजय यादव आरक्षक साहदेव खंडेल,  सिपाही जोन टोप्पो, बिरिजेस लकडा की अहम भूमिका रही।

No comments:

Post a Comment