भैंस चराने गयें जंगल में दो व्यक्तियों को हाथी ने कुचल कर मार डाला - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 29, 2021



भैंस चराने गयें जंगल में दो व्यक्तियों को हाथी ने कुचल कर मार डाला 

'विनोद पटेल' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


 धरमजयगढ़ वन मंडल अंतर्गत एक बड़ी घटना प्रकाश में आई है ।जहां भैंस चराने जंगल में गए दो लोगों को हाथी ने कुचल कर अकाल मौत के घाट उतार दिया है।


वहीं खबर ये भी है कि ,चार अन्य लोग किसी तरह भाग कर अपनी जान बचाने में कामयाब हो गए।घटना सरगुजा व रायगढ़ जिले के सरहदी सीमा से लगे धरमजयगढ़ वन मंडल क्षेत्र के बोरो रेंज अंतर्गत डाँड़केसरा गांव के जंगल के कक्ष क्रमांक 707 RF की ये बड़ी घटना बताई जा रही है।


मिली जानकारी मुताबिक कल डाँडकेसरा गांव के 6 लोग भैंस चराने गए थे, लौटते वक्त रात हो जाने के कारण उनकी मुठभेड़ हाथी से हो गई उसी दौरान आमना-सामना हो जाने के दौरान हाथी ने उन पर हमला बोल दिया।इस घटना में रामबली पिता दीनानाथ व लक्मन पिता शिवनाथ की मौके पर ही मौत हो गई।


जबकि दो अन्य पुरन पिता रामबली उम्र 10 वर्ष एवं दीनानाथ वल्द ललिता हाथी के हमले से घायल हो गए हैं।जबकि दो अन्य अपनी जान बचाने में कामयाब हुए और वहां से भाग गए।


वहीं इस घटना में एक 3 दिन के भैंस के बच्चे की भी मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि 10 हाथियों के दल से बिछड़ कर एक नर हाथी अलग हो गया था। जिस ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। जैसे ही इस हादसे की जानकारी गांव के लोगों को लगी उन्होंने आनन-फानन में इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी। और वन विभाग के अधिकारियों ने सूचना मिलने पर तत्काल मौके पर पहुंचकर घायलों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराकर आगे की कागजी कार्यवाही शुरू कर दी है।


जानकारी मिली है कि, इस क्षेत्र में करीब 30 से 35 हाथियों का दल लगातार विचरण कर रहा है। जिसके कारण इस क्षेत्र में जनहानि,फसल हानि एवं मवेशी हानि की खबरें लगातार सामने आ रही हैं। फिलहाल बोरो रेंज एवं धर्मजयगढ़ वन मंडल के उच्च अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और आगे की जांच कार्रवाई में जुट गए हैं।

No comments:

Post a Comment