जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 7, 2021

 जिले के आंगनबाड़ी केन्द्रों में वजन त्यौहार प्रारंभ          

आज 24 हजार से अधिक बच्चांे का लिया गया वजन

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 07 जुलाई 2021/जिले में 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों में पोषण स्तर के आंकलन हेतु समुदाय की सहभागिता सुनिश्चित करने के लिए आज से सभी आंगनबाड़ी केन्द्रांे में वजन त्यौहार प्रारंभ किया गया है, यह 16 जुलाई तक चलेगा। आज 24 हजार से अधिक बच्चों का वजन लिया गया है। 

जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी बिलासपुर ने बताया कि जिले में शून्य से 05 वर्ष तक के आयु के एक लाख 10 हजार लक्षित बच्चे हैं। जिनका वजन लेकर आन लाईन साफ्टवेयर में डाटा एन्ट्री कर उनका पोषण स्तर ज्ञात किया जायेगा। वजन त्यौहार में किशोरी बालिकाओं का हिमोग्लोबिन टेस्ट भी कराया जायेगा तथा उनका बीएमआई निकाला जायेगा। आंगनबाड़ी केन्द्रांे में आने वाले 11 से 18 वर्ष की सभी किशोरी बालिकाओं को इस अभियान में शामिल किया जायेगा और स्वास्थ्य विभाग के साथ समन्वय कर कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। 

सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए वजन त्यौहार आयोजित किया जा रहा है। कोविड-19 पाजिटिव बच्चों का वजन उनके कोविड निगेटिव आने पर ही लिया जायेगा। ऐसे बच्चों का वजन 20 जुलाई के पूर्व लिया जायेगा।

No comments:

Post a Comment