चोरों को रास न आई बिजली, ट्रांसफार्मर कर लिया चोरी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 5, 2021

 चोरों को रास न आई बिजली, ट्रांसफार्मर कर लिया चोरी

 चोरों के हौसलें बुलंद, पुलिस गिरफ्त से कोसों दूर। 

कोरबा से 'बोधन चौहान' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

करतला : करतला थाना क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम चचिया में चोरों ने ट्रांसफार्मर पर अपना हाथ साफ का दिया। चोरों ने गांव में लगे ट्रांसफार्मर से कीमती सामानों की चोरी कर ली। बाजार पारा ग्राम चचिया में लगे 25 केवी क्षमता वाले ट्रांसफार्मर से यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे चोरी की घटनाओं से ग्रामीणों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया क्षेत्र में चोरों का गिरोह सक्रिय हो सकता है इसीलिए लगातार कई गांवों से विभिन्न सामग्रियों के चोरी होने की घटना सामने आ रही है। चोरों के हौसले इस कदर बुलंद है की रात्रि में थोड़ा सा भी सुना पाकर सार्वजनिक संपत्तियों को नुकसान पहुंचा रहे है। वही अज्ञात चोर ऐसे घटनाओं को अंजाम देने के बाद से पुलिस गिरफ्त से दूर है। फिलहाल ताज़ा मामला ग्राम चचिया का है जहां ट्रांसफार्मर के कीमती सामानों की चोरी हुई है। वही ट्रांसफार्मर के चोरी हो जाने से गरमी को बरसात में बिजली की समस्या का सामना करना। 

No comments:

Post a Comment