बिल्हा के समग्र विकास के लिये हम संकल्पितःकौशिक - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 29, 2021

 बिल्हा के समग्र  विकास के लिये हम संकल्पितःकौशिक

नेता कौशिक के प्रयासों से हथनी को मिलेगा नवीन महाविद्यालय,बोदरी बनेगा  तहसील

बिल्हा से 'रामकुमार कौशिक' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



बिलासपुर। नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि हम बिल्हा के समग्र विकास के लिये संकल्पित है। उन्होंन कहा कि जनभावना के मुताबिक बोदरी में नये तहसील बनाने की स्वीकृति प्रदाय की गयी है। वहीं हथनी में नवीन उद्यानिकी महाविद्यालय प्रांरभ करने की घोषणा की गयी है। उन्होंने कहा कि बोदरी में नये तहसील कार्यालय खोले जाने की स्वीकृति प्रदान  मिल चुकी है जल्द ही तहसील कार्यालय के प्रांरभ होने से क्षेत्रवासियों को काफी सुविधायें होंगी। इसके साथ ही हथनी में उद्यानिकी महाविद्यालय प्रांरभ किया जायेगा। इससे क्षेत्र सहित जिले के छात्रों के उद्यानिकी की पढ़ाई में मदद मिलेगी। नेता प्रतिपक्ष कौशिक कहा कि  हम क्षेत्र के विकास को गति देने में जुटे है। जिसका हमे व्यापक जन सर्मथन मिल रहा है। यह दोनों फैसले बिल्हा के विकास में मील का पत्थर साबित होगा।



No comments:

Post a Comment