चूल्हे और धुंए से आंगनबाड़ी को मिलेगी मुक्ति--अनिता शर्मा,,,
आंगनबाड़ी के 60 केंद्रों को मिला गैस चुल्हा,,,
रायपुर से 'मनोज शुक्ला' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
धरसींवा। आंगनबाड़ी केंद्रों की सहायिकाओं को अब लकड़ी से चूल्हा जलाकर बच्चों के लिए भोजन बनाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। विधान सभा धरसींवा के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों में चरणबद्व तरीके से गैस चूल्हे का इंतजाम किया जा रहा है, जिस पर अब सहायिकाएं बच्चों के लिए आसानी से भोजन बना सकेंगी। जिसके तहत धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता शर्मा ने शनिवार को डी एन एफ़ के तहत ग्राम पंचायत माठ और केसला सहित साठ आंगनबाड़ी केन्दों को गैस चुल्हा का वितरण किया गया। साथ ही विधायक श्रीमती शर्मा ने बच्चों के वजन पर्व में पहुच कर कार्यक्रम में शामिल हुए।
आंगनबाड़ी के 60 केंद्रों में धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा की मुख्यातिथि में एलपीजी गैस सिलेंडर का वितरण किया गया इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अमित सिन्हा उपस्थित थे। इस अवसर पर आंगनबाड़ी बहनों को आंगनबाड़ी केंद्रों के लिए गैस सिलेंडर, चूल्हा, रेगूलेटर, पाईप का वितरण व नजदीक के एलपीजी गैस एजेंसी का कार्ड भी उपलब्ध कराया गया है। ग्राम पंचायत माठ व केसला के सरपंच सहित जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष अश्वनी वर्मा,ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष सौरभ मिश्रा, जनपद सदस्य मुकेश भरतद्वाज, केसला सरपंच विनोद देवांगन,माठ सरपंच सुरेंद्र गेंडरे प्रमुख रूप से उपस्तिथ थे।
चूल्हे से मिलेगी मुक्ति बनेंगे गैस से भोजन----अनिता शर्मा,,
धरसींवा विधायक श्रीमती अनिता योगेंद्र शर्मा ने इस अवसर पर कहा कि लकड़ी से जलने वाले चूल्हे पर भोजन तैयार करने में सहायिकाओं को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था। गैस चूल्हा मिलने के बाद अब इन आंगनबाड़ी केंद्रों के कार्यकर्ताओं को खासतौर पर बारिश के दिनों में होने वाली दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ेगा। साथ ही बारिश के दिनों में गीली लकड़ियों को चूल्हे में जलाने की जरूरत नहीं पड़ेगी और ना ही अब केंद्र में धुएं से किसी को परेशानी होगी। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अमित सिन्हा ने कहा आंगनबाड़ी केंद्रों में खाना बनाने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले लकड़ी के चूल्हे से निकलने वाले धुएं वहां पढ़ने वाले बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर डाल रहे थे। उन्होंने कहा इसी को ध्यान में रखकर आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस चूल्हा कनेक्शन का वितरण चरण बद्व तरीके से किया जा रहा है।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा डीएमएफ फंड से कलेक्टर एस. भारतीय दासन के पहल के बाद आंगनबाड़ी केंद्रों में गैस कनेक्शन मिलने लगा है। इसके अलावा आंगनबाड़ी केंद्रों में बिजली, पंखा, शौचालय व नगर निगम से पानी कनेक्शन, भवन सहित पर्याप्त सुविधाएं उपलब्ध कराया जा रहा है।
वजन पर्व में शामिल हुए विधायक---
ग्राम पंचायत माठ और केसला सहित अन्य गांवों में चल रहे कुपोषण को रोकने के लिए बच्चों के वजन पर्व में विधायक अनिता शर्मा शामिल हुए जिसमे उन्हों ने कहा कि कुपोषण की स्थिति का पता लगाने के लिए वजन पर्व मनाया जा रहा है।वजन पर्व के दौरान कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पांच वर्ष तक के बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्रों में बुला कर उसका वजन किया जा रहा है।


No comments:
Post a Comment