बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक ने किया रतनपुर थाने का निरीक्षण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 12, 2021



बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक ने किया रतनपुर थाने का निरीक्षण

बिलासपुर से 'राकेश खरे' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर। बिलासपुर में नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा अपनी पदस्थापना के बाद से लगातार पूरे जिले में पुलिसिंग और थानों की स्थिति तथा व्यवस्था को आदर्श बनाने में लगे हुए हैं। इस सिलसिले में  पदस्थापना के बाद वे अपने मातहत अधिकारियों के साथ लगातार बैठकें कर ले रहे हैं, और थानों का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी क्रम में आज उन्होंने मां महामाया की नगरी रतनपुर के थाने का निरीक्षण किया। इस निरीक्षण में उन्होंने रतनपुर थाने के कामकाज की* *समीक्षा की और वहां पदस्थ अधिकारियों तथा कर्मचारियों को जरूरी निर्देश दिए। साथ ही सभी को नियमानुसार काम करने की ताकीद की

No comments:

Post a Comment