एक तरफा प्रेम में की थी दुर्गा की हत्या:मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने पहले रेप किया फिर गला दबाकर कर हत्या की; कई बार उसे प्रपोज किया, लेकिन वह नहीं मानी, दो आरोपी गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Sunday, July 4, 2021

 

एक तरफा प्रेम में की थी दुर्गा की हत्या:मोहल्ले के ही रहने वाले युवक ने पहले रेप किया फिर गला दबाकर कर हत्या की; कई बार उसे प्रपोज किया, लेकिन वह नहीं मानी, दो आरोपी गिरफ्तार

दुर्गा की हत्या जिस वक्त हुई, उस दौरान वो शौच के लिए घर से निकली थी।

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बिलासपुर लालखदान महमंद में तीन दिन पहले हुई दुर्गा साहू की हत्या मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने दुर्गा के मोहल्ले में रहने वाले मुख्य आरोपी सूरज कश्यप(26) समेत 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी ने युवती से एक तरफा प्रेम के चलते उसकी हत्या की थी। इतना ही नहीं सूरज ने हत्या से पहले युवती से रेप किया था। वहीं इस पूरे मामले में उसका साथ महेंद्र पासी (50) ने दिया था। अब पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा मामला तोरवा थाना क्षेत्र के महमंद के बेल्हा खार गांव का है। जहां युवती की बुधवार सुबह गला घोंट कर हत्या कर दी गई थी।पूरे मामले में मुख्य आरोपी सूरज की गिरफ्तारी की बात पहले ही बता दी थी।

रविवार को पुलिस ने पूरे मामले का खुलास कर दिया है।

डेढ़ साल से एक तरफा प्रेम करता था, प्रपोज किया पर वो नहीं मानी सूरज पिछले डेढ़ साल से युवती से एक तरफा मोहब्बत करता था और उसने कई बार युवती को रिझाने की कोशिश भी की थी। इतना ही नहीं आरोपी हर पल युवती पर नजर रखता था। नजर रखने के लिए उसने दुर्गा के घर के सामने रहने वाले अपनी उम्र से बड़े एक व्यक्ति से दोस्ती तक कर रखी थी। वह किसी तरह से दुर्गा के करीब आना चाहता था। फिर भी जब युवती ने तवज्जो नहीं दी तो उसने हत्या कर दी है। प्रेम में विफल युवक बेहद नाराज था। हत्या के समय वह बेहद क्रूर हो गया था कि उसने युवती को इतना पीटा था कि उसके कान से खून तक बहने लगा था।

शुक्रवार को दुर्गा के हत्यारे को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर करीब 800 लोगों ने प्रदर्शन किया था।

इन सब के अलावा आरोपी के नशा करने के आदि होने की बात भी सामने आई है। फिलहाल पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर दिया है। पूछताछ में भी आरोपियों ने युवती से रेप के बाद हत्या की बात कबूल की है। इस मामले में शुक्रवार को दुर्गा के गांव के करीब 800 लोगों ने आईजी ऑफिस और एसपी ऑफिस का घेराव भी किया था।

No comments:

Post a Comment