बढ़ती महंगाई के विरोध में मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को साइकिल यात्रा बिलासपुर शामिल.
इस दौरान माननीय प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए.
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरःबढ़ती महंगाई के विरोध में बिलासपुर जिला कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को साइकिल यात्रा निकालकर केंद्र सरकार के खिलाफ विरोध-प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम, जिला कांग्रेस ग्रामीण अध्यक्ष विजय केशरवानी, समेत जिला सचिव टाकेश्वर पाटले मस्तुरी ब्लॉक के साथ बड़ी संख्या में कार्यकर्ता को लेकर शामिल हुए. महंगाई के विरोध में पूरे शहर के मुख्य चौक-चौराहों से साइकिल यात्रा निकाली गई.
बिलासपुर में बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेसियों ने निकाली साइकिल यात्रासाइकिल यात्रा कांग्रेस भवन से शुरू हुई, जो शहर के विभिन्न मार्गों से होते हुए वापस अरपा नदी रिवर व्यू में समापन हुई. समापन के दौरान सभा का भी आयोजन किया गया. जिसमें कांग्रेस नेताओं ने मोदी सरकार पर जमकर नारेबाजी की. कांग्रेसियों ने कहा कि देश में लगातार पेट्रोल,डीजल, घरेलू गैस की कीमतें बढ़ती जा रही हैं, जिससे अन्य सामानों पर भी इसका असर पड़ रहा है. ऐसे में आम लोगों को जीवनयापन के लिए भी काफी संघर्ष करना पड़ रहा है.'किसानों को कानून की कड़ाई, नौजवानों को रोजगारी की लड़ाई और देश को मोदी की महंगाई मार गई' प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि बढ़ती महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ कर रख दी है. लगातार डीजल, पेट्रोल के दाम आसमान छू रहे हैं. साथ ही घरेलू गैस के दाम में भी लगातार केंद्र सरकार वृद्धि कर रही है. इस पर केंद्र सरकार का कोई नियंत्रण नहीं है. पूरे देश में महंगाई की वजह से हाहाकार मचा हुआ है. बावजूद इसके केंद्र सरकार इसके नियंत्रण पर कोई फैसला नहीं ले रही है और न ही आमजनों को राहत पहुंचा रही है.कांग्रेस नेताओं ने कहा कि ऐसे में कोरोना के बाद बढ़ती महंगाई से आमजनजीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. लोगों को आर्थिक तंगी से गुजरना पड़ रहा है, लेकिन मोदी सरकार बढ़ते दामों पर नियंत्रण नहीं कर पा रही है.
जिला सचिव टाकेश्वर पाटले का कहना आज पेट्रोल डीजल का भाव शतक पार हो गया देश में इन दिनों पेट्रोल डीजल के दामो में महगाई की आग लगी हुई है।लगातार कई दिनों से पेट्रोल, डीजल के दामों में बढोत्तरी हो रही है।इसी कडी मे बिलासपुर मे भी पेट्रोल का भाल वतक पर है।पेट्रोल, डीजल के दिनोंदिन बढते दामों से आम जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड रहा है।
इसी सिलसिले मे हमने मस्तुरी ब्लॉक से भारी संख्या म़े ब्लॉक मस्तुरी के कार्यकर्ताओं को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ केंद्र सरकार के विरोध मे साईकिल यात्रा मे शामिल हुए है।
बिलासपुर मे कार्यकर्ताओं ने केंद्र सरकार विरोधी तख्तियां और नारेबाजी के साथ साईकिल यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए रिवर व्यू पहुंच कर कार्यक्रम का समापन किया।



No comments:
Post a Comment