तखतपुर के ग्राम खैरी एवं लाखासार में मना वजन त्यौहार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, July 15, 2021

 

तखतपुर के ग्राम खैरी एवं लाखासार में मना वजन त्यौहार 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 15 जुलाई 2021। महिला एवं बाल विकास विभाग बिलासपुर द्वारा तखतपुर परियोजना के सेक्टर गिरधौना अंतर्गत ग्राम खैरी के आंगनबाड़ी केंद्र में वजन त्यौहार का आयोजन किया गया। 

इस कार्यक्रम में तखतपुर के पंचायत पदाधिकारियों की उपस्थिति में आंगनबाड़ी केन्द्र में शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों का वजन लेकर बच्चों के वजन का रिपोर्ट कार्ड उनके माता पिता को दिया गया। परियोजना अधिकारी श्री ओपी चंद्रवंशी ने उपस्थित पालकों, महिलाओं को शासन द्वारा वजन त्यौहार मनाने के उदेश्यों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि शून्य से पांच वर्ष तक के बच्चों एवं 11 से 18 वर्ष की किशोरी बालिकाओं का पोषण स्तर मापने के लिए वजन त्यौहार मनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बच्चे का पोषण स्तर कम है अर्थात बच्चा यदि कुपोषित रहता है तो उनका शारीरिक एवं मानसिक विकास अवरुद्ध हो जाता है। इसी प्रकार राज्य के किशोरी बालिकाओं एवं महिलाओं में एनिमिया की समस्या विद्यमान है। बालिकाओं का बीएमआई एवं एनिमिया का जाँच करके उन्हें एनिमिया से मुक्त करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने उपस्थित सभी पालकों एवं नागरिकों से अनुरोध किया कि अपने बच्चे एवं गर्भवती शिशुवती महिलाओं के खान पान में विशेष ध्यान दें ताकि ’स्वस्थ्य एवं सुपोषित छत्तीसगढ़’ के सपने को साकार किया जा सके। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जनपद पंचायत तखतपुर के सभापति श्री शिवेंद्र प्रताप कौशिक द्वारा बच्चों को स्वस्थ्य एवं सुपोषित रखने हेतु पालकों से अपील की गई।

इस अवसर स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास जनपद पंचायत तखतपुर के सभापति, जनपद सदस्य सरवानी भोलू सिंगरौल, सरपंच संतोष सिंगरौल, पंचगण, पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताए एवं पालक गण उपस्थित थे.

No comments:

Post a Comment