बेमेतरा जिला अनियमित संविदा कर्मचारी संघ को समर्थन देने पहुंचे - आशीष जैन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, July 12, 2021

 

बेमेतरा जिला अनियमित संविदा कर्मचारी संघ को समर्थन देने पहुंचे - आशीष जैन

बेमेतरा से 'पुष्पराज मराठा' की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




बेमेतरा। अनियमित कर्मचारियों के मशाल रैली को जनता कांग्रेस की ओर से समर्थन देने अपनी टीम के साथ  जनता कांग्रेस बेमेतरा जिला अध्यक्ष आशीष जैन पहुंचे

जैन ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि भूपेश बघेल की कांग्रेस सरकार ने चुनाव पूर्व अनियमित कर्मचारी संघ के मंच पर आकर और चुनाव में हाथ में गंगा जल लेकर कसम खाई थी कि सरकार आने पर 10 दिन में नियमित कर देंगे 

जिसे ढाई साल बीत जाने के बाद भी पूरा नहीं किया गया जैन ने कहा कि 

सरकार ने अगर मांग पूरी नहीं की सरकार का जाना तय है

जैन ने कहा आज पूरे प्रदेश में अमित जोगी जी के निर्देश पर जनता कांग्रेस ने कार्यक्रम स्थल पर जा कर समर्थन दिया उक्त कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जिला पंचायत सभा पति राहुल टिकरिहा, संघ के जिला अध्यक्ष अजय चंद्राकर,दीपक साहू, उबारान दास बर्मन वरिष्ठ नेता जनता कांग्रेस,जाकिर खान महामंत्री जिला,सुरेंद्र नेगी उपाध्यक्ष, अन्नपूर्णा ठाकुर महिला जिला अध्यक्ष,बालक दास सोनवानी महामंत्री सहित कर्मचारी उपस्थित रहे 


मशाल रैली बेमेतरा कचहरी चौक से निकाल कर सिग्नल चौक पहुंच  कर कांग्रेस सरकार के खिलाफ जमकर नारे बाजी की गई मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार को ज्ञापन दिया। 

No comments:

Post a Comment