खदान में चला चाकू, कोयला खरीद-फरोख्त को लेकर डंपर ऑपरेटर और कोयला दलाल के बीच विवाद के दौरान। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, July 14, 2021



 खदान में चला चाकू, कोयला खरीद-फरोख्त को लेकर डंपर ऑपरेटर और कोयला दलाल के बीच विवाद के दौरान।

'हमसफर मित्र न्यूज' 


दीपका। एसईसीएल दीपका परियोजना के 15 नंबर कोयला स्टॉक  के पास रात्रि पाली के दौरान सुबह 4:00 बजे के आसपास कोयला गिराने को लेकर एसईसीएल के डंपर ऑपरेटर और एक कोल लिफ्टर के कर्मचारी के बीच विवाद हो गया । फल स्वरुप कोल लिफ्टर के कर्मचारी के बाएं कंधे पर लगभग दो इंच गहरी चोट आई हुई है,उक्त कर्मचारी का इलाज नेहरू शताब्दी चिकित्सालय गेवरा में चल रहा है। उसने रात्रि पाली में ड्यूटी के दौरान अच्छा कोयला देने के नाम पर डंपर ऑपरेटर द्वारा ज्यादा राशि की मांग की गई इसी बात को लेकर उनके बीच विवाद हो गया उसने पैसे मांगे जाने का वीडियो बना रख था और यह बात उसने डंपर ऑपरेटर को बताई और कहा कि कल सुबह मैं डिप्टी जीएम को शिकायत करूंगा कि तुम्हारे द्वारा ज्यादा पैसे की मांग की जा रही है।जिससे बौखला कर डंपर ऑपरेटर ने मुझे चाकू मार दिया। हालांकि उक्त कोयला दलाल के कर्मचारी कुणाल सिंह की बातो में कितनी सच्चाई है यह जांच के बाद पता चलेगा बहर हाल आए दिन  दीपका रोड सेल में घट रही घटनाएं एसईसीएल प्रबंधन के लिए चिंता का विषय है। प्रबंधन को निजी कर्मचारियों की कोयला  स्टॉक में दखल कहीं महंगा ना पड़ जाए इस बात को प्रबंधन को गंभीरता से लेनी चाहिए और रोड सेल के नाम पर कोयला स्टॉक में और खदान में अनाधिकृत लोगों की प्रवेश पर प्रतिबंध लगानी चाहिए।

 साथ ही  ऑपरेटरों के द्वारा अच्छा कोयला देने के नाम पर अवैध रूप से जो वसूली की जा रही है उस पर भी प्रबंधन को लगाम लगाने की आवश्यकता है अन्यथा रुपए के लेनदेन को लेकर खदान में कभी भी गंभीर हादसा हो सकता है।

No comments:

Post a Comment