प्रेस क्लब चुनाव कल, तैयारी जोरों पर
अध्यक्ष पद के लिए 4 सिनियर पत्रकार का नामांकन दाखिल
'मनितोष सरकार' - संचालक /संपादक
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर, 23 जुलाई 2021 शुक्रवार । छत्तीसगढ़ प्रदेश में लॉकडाउन खत्म होते ही बिलासपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी चुनाव की घोषणा कर दी गई है। गौरतलब है कि प्रेस क्लब के पदाधिकारियों का कार्यकाल 11 मई 2021 को पूर्ण हो चुका है लेकिन कोरोना महामारी के दरमियान प्रदेश में लॉकडाउन लागू था जिसकी वजह से बिलासपुर प्रेस क्लब के चुनाव संपन्न नहीं कराया गया था। लेकिन अब लॉकडाउन खत्म होने के बाद प्रेस क्लब के चुनाव की घोषणा कर दी गई है। जिसके तहत 24 जुलाई 2021 शनिवार को बिलासपुर प्रेस क्लब कार्यकारिणी के लिए चुनाव में मतदान किया जाएगा । पूर्व में प्रेस क्लब के सदस्यों की संख्या कुल 402 थी। जिसमें 11 सदस्यों की मृत्यु के उपरांत उनका नाम मतदाता सूची से विलोपित कर दिया गया है। उसके बाद 59 नए सदस्यों को प्रेस क्लब में जोड़ा गया है। अब प्रेस क्लब पर सदस्यों की संख्या 450 हो चुकी है।
अध्यक्ष पद के लिए चार सीनियर पत्रकारों ने दावेदारी किया है। जिसमें वीरेंद्र गहवई, मनीष शर्मा, शैलेंद्र पांडे,महेश कुमार तिवारी शामिल है। उपाध्यक्ष के लिए विनय मिश्रा, अमित मिश्रा, विनीत चौहान, रमणा किरण ने दावेदारी किया है। सचिव पद के लिए इरशाद अली, मदन सिंह ठाकुर, रवि शुक्ला, अशरफ मेमन का नाम शामिल है। एवं सह सचिव पद के लिए भूपेश ओझा, अशोक व्यास, भूपेंद्र नवरंग का नाम शामिल है कोषाध्यक्ष के लिए देवदत्त तिवारी, जीतेंद्र सिंह ठाकुर, मधु देवी एवं कार्यकारिणी सदस्य के लिए रितु साहू, काजल कश्यप, नीरज शर्मा ने दावेदारी किया है।
प्रत्याशियों ने किया मतदाता पत्रकारों के साथ बैठक
शुक्रवार को भावी अध्यक्ष मनीष शर्मा ने बिलासपुर में अपने समर्थकों के साथ एक विशेष बैठक का आयोजन किया था, जिसमें प्रेस क्लब के वरिष्ठ पत्रकार एवं भारी संख्या में जुनियर पत्रकार उपस्थित थे। इस बैठक में अन्य प्रत्याशी भी मौजूद रहे। बैठक में मनीष शर्मा ने पत्रकारों के लिए 7 वचनों का वादा किया है जो अध्यक्ष बनने के बाद जल्द पूरा करने का संकल्प लिया है।
चुनाव कल 24 जुलाई शनिवार को सुबह 10:30 बजे शुरू होगा एवं शाम 4 बजे गिनती होगा तथा शाम तक विजयी प्रत्याशियों का नाम घोषणा कर दी जाएगी।
No comments:
Post a Comment