कोविड 19 कर्मचारियों ने नेहरु चौक पर केंडल जला कर अपने उन साथियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने महामारी के वक्त अपनी सेवा दी
संजय गढ़ेवाल की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
कोविड-19 के अस्थाई स्वास्थ्य कर्मचारी को स्वास्थ्य सेवाओं से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है, कइयों का वेतन भी नहीं दिया गया है ,जिसमें डॉक्टर से लेकर सफाई कर्मी तक शामिल है। वैश्विक महामारी के समय इन्हीं लोगों ने लोगों की जान बचाई एवं अपनी सेवाएं दी,महामारी के समय एक दूसरे को सुनना पसंद नहीं करते थे या किसी की मदद नहीं करना चाहते थे उस समय भी लोगों के घर-घर पहुंचकर सेवाएं दी हैं ।
अभी भी महामारी पूर्ण रूप से समाप्त नहीं हुई है कई देशों में तीसरी लहर चालू हो गया है फिर से यही लोग काम आएंगे, महामारी को देखते हुए इन लोगों को फिर से उनके कामों में रखा जाए और उनकी सेवाएं लिया जाना उचित है।
कोविड 19 कर्मचारियों ने नेहरु चौक पर केंडल जला कर अपने उन साथियों को श्रद्धांजलि दी जिन्होंने महामारी के वक्त अपनी सेवा दी उसी सेवा के दौरान कोरोना महामारी से संक्रमित हुए और दम तोड़ दिये है ,ऐसे विकट परिस्थिति में बेरोजगार युवक युवती कहां जाएंगे अभी हर तरफ महामारी के चलते रोजी रोटी एवं नौकरी पाना संभव नहीं है ।
सरकार को चाहिए कि इन्हें उनके पोस्ट पर संविदा के रुप मे नियुक्ति में रखकर सेवाएं ली जाए ।नेहरु चौक मे इन स्वास्थ्य कर्मियों ने पहुँच कर यह बात बताई।जिनके समर्थन मे ,आम आदमी पार्टी , इनके साथ हैं।तथा अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किए जाने के लिए आप पार्टी ने सममर्थन दिया
बिल्हा विधानसभा से पहूंचे आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने नेहरु चौक पहुंच कर स्वास्थ्य कर्मीयो के साथ उपस्थित रहे ।बिल्हा आप विधानसभा सह प्रभारी राजेश शर्मा , डी डी सिंग , आर एन मिश्रा, अनूभा शर्मा ,भागवत साहू के साथ आप पार्टी के टीम शामिल थे ।

No comments:
Post a Comment