उच्चस्तरीय बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने दिए निर्देश,देशभर में लगाए जाएंगे 1500 से अधिक आक्सीजन प्लांट
'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
नई दिल्ली। कोरोना महामारी की तीसरी लहर से पहले सरकार ने देश में आक्सीजन सप्लाई बढ़ाने के लिए बड़ा प्लान बनाया है।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को ऑक्सीजन की उपलब्धता को लेकर हाईलेवल मीटिंग की.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज देशभर में आक्सीजन के मौजूदा स्टॉक व इसकी वृद्धि को लेकरउच्चस्तरीय बैठक बुलाई गई । वर्चुअली आयोजित इस बैठक में पीएमकेयर्स के तहत पीएसए (Pressure Swing Operation) ऑक्सीजन प्लांट के इंस्टालेशन का भी प्रधानमंत्री ने जायजा लिया। देश के अलग-अलग हिस्सों में ऑक्सीजन प्लांट लगाने का काम काफी तेजी से चल रहा है.बैठक में प्रधानमंत्री मोदी ने बताया, 'देशभर में 1500 से अधिक PSA आक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है।देश में पंद्रह सौ से ज्यादा पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं, जो पीएम केयर फंड और विभिन्न मंत्रालयों के सहयोग से बनाए जा रहे हैं।पीएम केयर फंड के जरिए देश के सभी राज्यों और जिलों में पीएसए ऑक्सीजन प्लांट लग रहे हैं।एक बार ये सभी प्लांट शुरू हो जाएंगे, तो इनके जरिए चार लाख के करीब ऑक्सीजन बेड चलाए जा सकेंगे।पीएम ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि ये सुनिश्चित किया जाए कि ये प्लांट जल्द से जल्द काम करना शुरू कर दें और इसके लिए राज्य सरकारों का सहयोग भी अहम है।
पीएम मोदी ने अधिकारियों को ऑक्सीजन प्लांट के संचालन व रखरखाव के लिए अस्पताल के कर्मचारियों की उचित ट्रेनिंग प्रशिक्षण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि सभी जिलों में प्रशिक्षित कर्मी उपलब्ध होने चाहिए.
देश भर में 1500 से अधिक पीएसए ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की जा रही है। इनमें पीएम केयर्स से आवंटित संयंत्रों के अलावा विभिन्न मंत्रालयों और सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रमों की ओर से आवंटित संयंत्र भी शामिल हैं।कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान इस साल अप्रैल-मई के महीने में ऑक्सीजन की मांग में अचानक तेजी आ गई थी।इसके मद्देनजर देश के कई राज्यों में जीवन रक्षक ऑक्सीजन की कमी के मामले भी सामने आए थे। इसके बाद से सरकार की ओर से ऑक्सीजन का उत्पादन बढ़ाने और उसकी निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं।
कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर आने की आशंका को देखते हुए प्रधानमंत्री लगातार बैठकें कर रहे हैं और भविष्य में ऑक्सीजन की कोई कमी ना हो। इसके लिए कदम भी उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री मोदी ने भीड़भाड़ वाले स्थानों पर लोगों द्वारा कोविड-19 से बचाव के उपायों का पालन न करने पर कल ही केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक में चिंता जताई थी और देशवासियों को लापरवाही ना बरतने की सलाह दी ।इससे कोविड-19 के विरुद्ध लड़ाई कमजोर पड़ सकती है।

No comments:
Post a Comment