CG बोर्ड के 12वीं के एग्जाम शुरू:क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट लेने पहुंचे स्टूडेंट, 5 दिन बाद खुद सेंटर जाकर जमा करना होगा; जिन्हें कोरोना वो घर वालों को भेज सकते हैं। - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 1, 2021

 

CG बोर्ड के 12वीं के एग्जाम शुरू:क्वेश्चन पेपर और आंसर शीट लेने पहुंचे स्टूडेंट, 5 दिन बाद खुद सेंटर जाकर जमा करना होगा; जिन्हें कोरोना वो घर वालों को भेज सकते हैं।


पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 

मंगलवार को प्रदेश में 12वीं की परीक्षा को लेकर कवायद शुरू हो गई। सभी स्कूलों से प्रश्न पत्र और आंसर शीट बांटी गई। सुबह करीब 10.30 बजे से ही स्टूडेंट स्कूल कैंपस में पहुंच गए थे। करीब 11 बजे से पेपर बांटे जाने लगे। स्कूलों में स्टूडेंट्स अपना प्रवेश पत्र लेकर पहुंच रहे हैं। अब 5 जून तक उन्हें पेपर और आंसर शीट दी जाएगी। आंसर शीट लेने के 5 दिनों में इसे वापस जमा करना होगा। 6 जून से 10 जून तक पेपर जमा कराए जाने की प्रक्रिया होगी। 12वीं की परीक्षा पूरे राज्य में इस साल लगभग 2 लाख 71 हजार स्टूडेंट शामिल होंगे।

CG बोर्ड के 12वीं के एग्जाम होंगे:स्टूडेंट्स घर ले जा सकेंगे प्रश्न पत्र और आंसर शीट, 5 दिन में खुद सेंटर पहुंचकर जमा करनी होगी।

ओपन स्कूल के स्टूडेंट्स भी लाइन में खड़े दिखे।

भीड़ न हो इस लिए काउंटर बढ़ाए

रायपुर के दानी गर्ल्स स्कूल और जेएन पांडे स्कूल में भी प्रश्न पत्र और आंसर शीट देने का काम हो रहा था। दानी गर्ल्स स्कूल के प्रिंसिपल विजय खंडेलवाल ने बताया कि बच्चों की भीड़ न बढ़े इस वजह से स्कूल में क्लास रूम पर अलग-अलग कमरों में 12 काउंटर बनाए हैं। इससे एक जगह पर भीड़ जमा नहीं होगी। अनिवार्य रूप से बच्चे मास्क लगाकर पहुंच रहे हैं। हम स्टूडेंट से एक रिसिविंग भी ले रहे हैं ताकि किसने पेपर लिया उसका रिकॉर्ड रहे। बच्चों को खुद आकर पेपर लेने होंगे। हर क्लास का वॉट्सऐप ग्रुप भी बना है प्रोसेस को लेकर स्टूडेंट टीचर से सीधा संपर्क कर रहे हैं।

जिन बच्चों को कोरोना वो घर वालों को भेज सकते हैं

कोविड संक्रमित होने पर स्टूडेंट को खुद सेंटर पर जाने की जरूरत नहीं है। वो अपने किसी परिचित या घर वालों को सेंटर पर भेज सकता है। जो व्यक्ति स्टूडेंट की तरफ से सेंटर पर आएगा उसे स्टूडेंट का प्रवेश पत्र, आधार कार्ड की फोटो कॉपी और स्टूडेंट के कोरोना संक्रमित होने का सर्टिफिकेट साथ सेंटर लेकर आना होगा। ये सुविधा सिर्फ कोविड संक्रमितों के लिए होगी। सेंटर पर बाकी स्टूडेंट को खुद जाकर पेपर लेना या जमा करना होगा। मंगलवार को इस तरह का कोई परिजन सेंटर पर नहीं पहुंचा

काफी दिनों से वीरान पड़े स्कूल कैंपस में चहल-पहल बढ़ गई।

ये है इस बार परीक्षा का नियम

परीक्षार्थियों को निर्धारित केंद्र से उनके द्वारा चुने गए विषयों के प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिकाएं 1 जून से 5 जून तक बांटी जाएंगी।

परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका लेने के बाद 5 दिन की समय सीमा में अपने निर्धारित केंद्र में उसे वापस जमा करेंगे

जो छात्र 1 तारीख को प्रश्न पत्र और उत्तर पुस्तिका लेंगे उन्हें 6 तारीख तक उत्तर पुस्तिका जमा करनी होगी।

5 दिन में जिस स्टूडेंट ने आंसर शीट जमा नहीं की उसे परीक्षा में अनुपस्थित माना जाएगा।

स्टूडेंट की सुविधा के लिए सरकारी छुट्‌टी के दिन भी सेंटर खुले रहेंगे और पेपर दिए या लिए जा सकेंगे।

परीक्षार्थी उत्तर पुस्तिका खुद लिखेगा, उत्तर पुस्तिका का पहले पेज पर पूरी जानकारी स्टूडेंट को देनी होगी।

उत्तर पुस्तिकाएं जमा करते समय छात्र को उपस्थिति पत्रक में हस्ताक्षर करना होगा

छात्र के द्वारा जितनी उत्तर पुस्तिका ली जाएगी पूरी की पूरी वापस जमा करनी होगी, अगर कोई कॉपी कोरी छूटी है तो उसे भी देना होगा।

स्टूडेंट को खुद आकर आंसरशीट जमा करनी होगी डाक, कुरियर से भेजी गई आंसर शीट स्वीकार नहीं की जाएगी।

No comments:

Post a Comment