भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सेनेटाइजर, मास्क का किया गया वितरण - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Friday, June 18, 2021

 

भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर सेनेटाइजर, मास्क का किया गया वितरण 

बेमेतरा से अमर तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




नवागढ़-नगर पंचायत नवागढ़ के एल्डरमैन अमित जैन और वीरेंद्र जायसवाल ने राज्य में कांग्रेसी सरकार के ढाई वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शासन से प्राप्त निधि का सदुपयोग करते हुए ख़रीदे गए हैंड सेनेटायजर और मास्क का नगर के विभिन्न संस्थान,मंदिर,गुरुद्वारा,भवन,बैंक,स्कूल,पुलिस थाना,जनपद पंचायत,एसडीएम कार्यालय,तहसील कार्यालय,के अलावा भीड़ भाड़ वाले जगहों पर नगर पंचायत के सीएमओ डीएल बर्मन,सब इंजीनियर विवेक रंजन तिर्की,सफाई दरोगा,प्रवीण बोयरे,तुषार देवांगन,मोहित राजपूत  के साथ मिल कर सामानों का वितरण किया।

इस भयंकर महामारी के कारण अत्यंत ही आवश्यक सामान के वितरण होने से लोगो में बहुत ही अच्छी प्रतिक्रिया मिली।

भारतीय स्टेट बैंक के मैनेजर विद्यासागर रॉय ने दोनों एल्डरमैन के साथ नगर पंचायत प्रशासन का आभार और बहुत ही धन्यवाद  दिया।

ग्रामीण बैंक,जिला सहकारी बैंक के अधिकारियो ने भी बहुत ही अच्छा प्रयास की सराहना की और धन्यवाद दिया।

इसके साथ ही पुलिस थाना,एसडीएम और तहसील कार्यालय,बीईओ ऑफिस के साथ ही स्कूल के भी शाला प्रमुखों ने भी नगर में एल्डरमैन निधि से किये जा रहे सामानों के वितरण के लिए बधाई दिए।

No comments:

Post a Comment