मस्तुरी ब्लॉक के सभी गांव में घुमाया गया झूठे अॉडियो क्लिप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के झूठे वादों की ऑडियो क्लिप में पोंगा के माध्यम से पुरे मस्तुरी ब्लॉक के सभी गांवों में घुमाया गया।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः प्रदेश प्रभारी मोहन मरकाम मुख्यमंत्री भूपेश बघेल प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी द्वारा आज 12 बजे लालखदान से पोंगा लगा ऑटो ब्लॉक मस्तुरी के विभिन्न गांवों में निकलने से पूर्व कांग्रेस एकत्रित होकर मोदी सरकार की नाकामी को गिनाया इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मस्तुरी ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष नागेंद्र राय ने अपने शब्दों में कहा कि जब मोदी जी गुजरात के सीएम थे तब वो केंद्र की सरकार के महंगाई के बारे में बात करते थे आज जब पीएम है तो महंगाई के बारे में बात करना तो दूर सुनते तक नहीं कार्यक्रम का शुभारंभ कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने किया कार्यक्रम पश्चात् ऑटो को कांग्रेस का झंडा दिखाकर ब्लॉक अध्यक्ष ने मस्तुरी ब्लाक के विभिन्न गांवों के लिए रवाना किए आज के कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उक्त कार्यक्रम में ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ,जिला सचिव कांग्रेस टाकेश्वर पाटले, नोहर साय,बादल खुटे,अनिल कैर्वत नगर पंचायत अध्यक्ष मल्हार, अमित पान्डेय एल्डरमैन मल्हार न.पं.मल्हार, नवीन अग्रवाल, बबलू भारद्धाज, विष्णु कैर्वत, एवं नगर पंचायत मल्हार के पार्षदगण, उदय भार्गव, बजरंग चंद्राकर, विष्णु कैर्वत जोंधरा, एवं मस्तुरी ब्लॉक विभिन्न गांवों के कांग्रेसीगण शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment