बिल्हा विकासखंड के भरवीडीह ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Tuesday, June 1, 2021

 हमर-देस+हमर-प्रदेस



बिल्हा विकासखंड के भरवीडीह ग्राम पंचायत की सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने के लिए कलेक्टर को दिया ज्ञापन

'हमसफर मित्र न्यूज' 

बिलासपुर। बिल्हा विकासखंड के भरवीडीह ग्राम पंचायत से पहुंचे उप सरपंच एवं पंचों ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्रवाई करने का आग्रह किया है। ग्राम पंचायत के उपसरपंच तथा पांच पंच के नाम सहित हस्ताक्षर वाले इस ज्ञापन में कहा गया है कि सरपंच के द्वारा ग्राम पंचायत के पंचों को मनरेगा समेत विभिन्न सार्वजनिक कार्यों का कोई हिसाब-किताब नहीं दिया जाता। वहीं सरपंच पति के द्वारा लगातार पंचों और इसी तरह ग्रामीणों के साथ भी दुर्व्यवहार किया जा रहा है। इसे देखते हुए उप सरपंच और पंचों ने कलेक्टर से सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव की कार्यवाही बाबत आदेश देने की मांग की है।

No comments:

Post a Comment