प्रदेश में आज से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Wednesday, June 16, 2021



 प्रदेश में आज से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


प्रदेश में आज से नया शिक्षा सत्र प्रारंभ हो रहा है। कोरोना के खतरे को देखते हुए अभी शिक्षकों एवं स्टाफों के लिए शुरू हो रहा है। बच्चों के स्कूल आने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा। शिक्षक और स्टाफ एडमिशन सहित अन्य कार्य करेंगे। जब तक कोरोना संक्रमण सामान्य नहीं हो जाता तब तक बच्चों के लिए स्कूल नहीं खोला जाएगा।

नया शिक्षण सत्र में बच्चों को यूनिफॉर्म एवं पाठ्यपुस्तके प्रदान की जाएगी। दूसरी ओर प्रदेश के वनांचल इलाके में मोहल्ला कक्षा में बच्चों की पढ़ाई के सुझाव दिए गए है। इसके साथ स्मार्टफोन नहीं होने पर बच्चे मोहल्ला कक्षा में पढ़ेंगे।

प्रदेश में अभी कोरोना कंट्रोल में आया है। दूसरी लहर थमने के बाद राज्य सरकार ने सभी सेवाओं में छूट दी है। इस बीच तीसरी लहर की आशंकाओं को ध्यान में रखते हुए सरकार कोई भी चूक नहीं करना चाहती है। दूसरी ओर तीसरी लहर में बच्चों के ज्यादा प्रभावित होने की संभावना को लेकर भी सरकार सभी सुरक्षा उपायों पर ध्यान दे रही है।

No comments:

Post a Comment