बिल्हा पुलिस ने सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने वाले 9 आरोपियों को किया गिरफ्तार
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिल्हा, 15 जून बुधवार। बिल्हा पुलिस ने आज अभियान चलाकर क्षेत्र के तीन जगह पर अवैध रूप से शराब पिलाने और पीने वालों पर कार्यवाही की है। इस कार्रवाई में तीन जगह से 9 आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध 9 प्रकरण पंजीबद्ध कर उचित कार्रवाई की है।
बिल्हा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर ग्राम दगोरी, निपनिया और बिल्हा टाउन में छापामार कार्रवाई की जिसमें रंजीत पाटले लिम्हा, सुशील कौशिक दगोरी, नरोत्तम निषाद दगोरी, शिव कुमार निषाद दगोरी, मछंदर निषाद दगोरी, पंचराम बंजारे गोढ़ी, जगजीवन भास्कर परसदा, हरीश कुमार परसदा, प्रकाश कुर्रे टिनाखोली बिल्हा को गिरफ्तार कर थाने लाकर उन सभी पर कार्यवाही की है।
उक्त कार्रवाई में बिल्हा थाना प्रभारी पारस पटेल, उपनिरीक्षक राम चंद्र साहू, ए एस आई एच आर वर्मा, ए एस आई शीतला प्रसाद, प्रधान आरक्षक अनिल साहू, चोलाराम पटेल, आरक्षक शशिकांत जायसवाल, रमेश यादव, प्रीतम ध्रुव, नवीन बागडे, सुमंत चंद्रवंशी, राजेश यादव व अन्य स्टाफ का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
No comments:
Post a Comment