पिकनिक मनाने गयें परिवार का रहस्यमय तरीके से मौत - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Thursday, June 17, 2021

 

पिकनिक मनाने गयें परिवार का रहस्यमय तरीके से मौत 

दो का शव अलग-अलग थाना क्षेत्र में हुई बरामद, एक का कोई अता-पता नहीं 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


पुणे। महाराष्ट्र के पुणे में एक छोटे परिवार को उनका पिकनिक महंगा पड़ गया, तीन लोगों की इस फैमिली से मां व उसके बेटे की लाश अलग-अलग जगहों पर मिलती है जबकि आदमी का 2 दिन से कुछ अता पता नहीं मिला है. मामला पुणे के सासवड का है जहां आबिद शेख नाम के शख्स की फैमिली किराए की कार से घूमने तो निकली थी लेकिन फिर वापस नहीं लौटा.


आबिद की पत्नी का नाम आलिया शेख व बेटे का नाम अयान शेख है, आबिद के बारे में बताया जा रहा है कि वह किसी अच्छी कंपनी में ब्रांच मेनेजर है, जो परिवार के साथ धानोरी में रहता था. परिवार के साथ छुट्टी मनाने के लिए वह चार दिन पहले निकले थे लेकिन अब मां व बेटे की लाश मिली है.


दोनों की निर्मम हत्या हुई है, दोनों की लाश अलग-अलग जगहों पर मिली है, जब तक आबिद के बारे कोई जानकारी नहीं मिलती है कुछ कहा नहीं जा सकता है. आलिया व बेटे आयान की बॉडी का पोस्टमार्टम किया जा रहा है, आबिद ने जो कार किराए पर ली थी वह भी पुणे-सातारा मार्ग में किसी सिनेमा हॉल के पास मिली है.


मां-बेटे के शव बरामद होने के बाद इलाके में सनसनी का माहौल है, आखिर दोनों की हत्या किसने की और परिवार का मुखिया या कहें आबिद शेख कहां है. परिवार मूलतः मध्य प्रदेश का है, आबिद पुणे में किसी कंपनी में ब्रांच मेनेजर था, पत्नी का शव सासवड पुलिस थाना क्षेत्र व बेटे का शव विद्यापीठ पुलिस थाना क्षेत्र से मिला है.


'जनभारत टाईम्स' से साभार 

No comments:

Post a Comment