भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर दी गई बधाई
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः ब्लॉक कांग्रेस कमेटी मस्तुरी के अध्यक्ष नागेंद्र राय ने 17 जून को भूपेश सरकार के ढाई साल पूरे होने पर शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार के ढाई साल में प्रदेश सहित कई जिलों के ब्लॉक और ग्रामीण अंचल में चहुमुखी विकास देखने को मिली है। शहर ही नहीं गांव-गांव में हर तरह की सुविधाओं को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने लोगों को प्रदान कर आज हर वर्ग को खुशियों की सौगात दी है। राय ने बताया कि आज हम बघेल सरकार की जनहितकारी योजनाओं के बारे में जितनी बाते कहे कम हैं। अभी तक जिन योजनाओं को सरकार ने लागू किया है, उसमें यहाँ के गरीब तबके सहित विभिन्न वर्गों का हित जुड़ा हुआ है।
No comments:
Post a Comment