मस्तुरी ब्लॉक के ग्राम पंचायत टिकारी के सरकारी हेंडपम्प मे अवैध कब्जा कर ग्रामीण महिलाओं से दुरव्यवहार.......
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
मस्तुरीः ग्राम पंचायत टिकारी वार्ड क्रमांक 17 मे शिव कुमार साहू, व रामकिशुन साहू ग्रामीण द्वारा सरकारी हेंडपम्प मे निजी पानी पंप मशीन लगाकर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
जहां ग्रामीण महिलाएं पानी भरने जाती हैं तो ऊनके साथ दुरव्यवहार कर भगा दिया जाता है और उन्हें धमकी भी दिया जाता है कि जहाँ शिकायत करना है करो मगर मै अपने नीजी पानी पंप लगवाया हूँ अपने निस्तारी के लिए तुम लोगों को एक बूंद पानी नहीं मिलेगा।
कडाके की गर्मी पानी की दिक्कत और गांव के ही एक व्यक्ति द्वारा सरकारी हेंडपम्प पर कब्जा कर दादागिरी कर महिलाओं से दुरव्यवहार करना अशोभनीय है शासन द्वारा इस मामले की जांच करने महिलाओं ने मांग की है।


No comments:
Post a Comment