बिलासपुर में रात 10 बजे खुलेंगे होटल व बार, रविवार रहेगा पूर्ण लाकडाउन।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुर बडी खबर संक्रमण की घटती रफ्तार के साथ ही जिला अब धीरे-धीरे अनलाक होने लगा है। मंगलवार को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा.सारांश मित्तर ने रात 10 बजे तक बार व होटल खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा। इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी। होटल, क्लब, बार और रेस्टोरेंट में आउटस
बिलासपुर। संक्रमण की घटती रफ्तार के साथ ही जिला अब धीरे-धीरे अनलाक होने लगा है। मंगलवार को कलेक्टर व जिला दंडाधिकारी डा.सारांश मित्तर ने रात 10 बजे तक बार व होटल खोलने की अनुमति दे दी है। रविवार को पूर्ण लाकडाउन रहेगा। इस दिन आवश्यक सेवाओं को छोड़कर संपूर्ण व्यावसायिक गतिविधियां बंद रहेंगी।
होटल, क्लब, बार और रेस्टोरेंट में आउटसाइड डाइनिंग की अनुमति रहेगी। इनसाइड डाइनिंग हाल या रूम में बैठक क्षमता के 50 प्रतिशत से अधिक व्यक्तियों को अनुमति नहीं होगी। होटल, रेस्टोरेंट्स आनलाइन या टेलीफोनिक आर्डर पर होम डिलीवरी तथा टेक अवे को प्राथमिकता देंगे। क्लब, रेस्टोरेंट्स, होटल से डिलीवरी का समय पूर्ववत नौ बजे तक तथा आम जनता के निवास तक होम डिलीवरी का अधिकतम समय रात 10 बजे तक ही रहेगा। होटलों में इन हाउस अतिथियों के लिए होटल किचन के रेस्टोरेंट्स के उपयोग की अनुमति रहेगी।
ये गतिविधियां रहेंगी बंद
सभी स्वीमिंग पूल, सिनेमा हाल, थियेटर, मल्टीप्लेक्स, वाटर पार्क तथा सामूहिक भीड़भाड़ वाले स्थल आम जनता के लिए पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
स्कूल एवं कालेज विद्यार्थियों के लिए बंद रहेंगे। छात्रावास में केवल परीक्षा देने वाले विद्यार्थियों को आवास की अनुमति होगी।
शासन से अनुमति प्राप्त समस्त परीक्षाओं को छोड़कर कोचिंग क्लासेस व अन्य समस्त शैक्षणिक गतिविधियां बंद रहेंगी।
सभी प्रकार की सभा, रैली, जुलूस, धरना-प्रदर्शन, सामाजिक, राजनैतिक, खेल, सांस्कृतिक व धार्मिक आयोजन पूर्णतः प्रतिबंधित रहेंगे।
चौपाटी जैसे स्थल नहीं खुलेंगे।
शाम छह बजे खुलेंगी ये दुकानें
सभी प्रकार की स्थाई व अस्थाई दुकानें, शापिंग माल, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, सुपर मार्केट, फल एवं सब्जी मंडी बाजार, अनाज मंडी, शोरूम, क्लब, मदिरा दुकानें, ठेला, सैलून, ब्यूटी पार्लर, स्पा, पार्क व जिम इत्यादि रविवार को छोड़कर अन्य दिवस में उनके प्रचलित समय से शाम छह बजे तक खोले जा सकेंगे।
वैवाहिक कार्यक्रम में 50 की रहेगी उपस्थिति
वैवाहिक कार्यक्रम निवास गृह, होटल अथवा मैरिज हाल में कोविड 19 प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन की शर्त पर आयोजित करने की अनुमति होगी। आयोजन में शामिल होने वाले व्यक्तियों की अधिकतम संख्या 50 रहेगी। इसी प्रकार अंत्येष्टि, दशगात्र के कार्यक्रम में शामिल होने वाले व्यक्तियों की कुल अधिकतम संख्या 20 रहेगी। होटल एवं मैरिज हाल में किसी एक आयोजन के दौरान सभी पक्षों को मिलाकर मैरिज हाल की क्षमता के 50 प्रतिशत सीमा के अधीन अधिकतम 50 व्यक्ति ही शामिल हो सकेंगे। जिनकी सूची मैरिज हाल के संचालकों द्वारा संधारित की चुनौती जाएगी। आयोजन के दौरान मास्क पहनना व शारीरिक दूरी के नियमों का कड़ाई से पालन अनिवार्य होगा।
प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के अफसरों की उपस्थिति अनिवार्य
जिले के अंतर्गत सभी कार्यालय पूर्ववत खुलेंगे। शासकीय कार्यालय प्रथम एवं द्वितीय श्रेणी के सभी अधिकारियों की नियमित उपस्थिति तथा अधीनस्थ कर्मचारियों की कार्यालय प्रमुख द्वारा निर्धारित 50 प्रतिशत रोटेशन के साथ कार्यालयीन एवं आम जनता विषयक अति आवश्यक प्रयोजन के लिए खोले जाएंगे।
उप पंजीयक कार्यालय आवश्यक स्टाफ सहित पूर्ववत टोकन एवं आनलाइन सिस्टम के साथ संचालित होंगे। टेलीकाम, पोस्टल, रेलवे एवं एयरपोर्ट संचालन व रखरखाव से जुड़े कार्यालय के संचालन की अनुमति पूर्ववत होगी।
रात्रिकालीन कर्फ्यू में इनको रहेगी छूट
शाम छह से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। इस दौरान पेट्रोल पंप, मेडिकल दुकानें, होटल, रेस्टोरेंट्स से होम डिलीवरी तथा थोक माल, वेयरहाउस, कार्गो, फल, सब्जी की लोडिंग, अनलोडिंग की अनुमति निर्धारित समयावधि में रहेगी। आपातकालीन आवागमन को छोड़कर अन्य समस्त गतिविधियों पर प्रतिबंध रहेगा।
रविवार को पूर्ण लाकडाउन, ये रहेंगी खुली
अस्पताल, मेडिकल दुकान, पशु चिकित्सा.।


No comments:
Post a Comment