सावधान : आ रही हैं कोरोना की तीसरी लहर, AIIMS डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, June 19, 2021

 

सावधान : आ रही हैं कोरोना की तीसरी लहर, AIIMS डायरेक्टर ने दिया बड़ा बयान 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


कोरोना वायरस से देश में हाहाकार की स्थिति किस स्तर पर मच चुकी है, इससे हम सब वाकिफ हैं | कोरोना की दूसरी लहर ने बड़े स्तर पर अपना कहर ढाया और न जीने कितनी जिंदगियों को निगल लिया| अब अगर मौजूदा हालात की बात करें तो कोरोना का कहर थम चुका है| हालांकि, इसके मामले अब भी सामने आ रहे हैं और लोग मर भी रहे हैं| इधर, कोरोना की दूसरी लहर में जो हुआ सो हुआ..अब कहा जा रहा है कि कोरोना की तीसरी लहर भी आएगी और इसके जल्द ही आने की बात कही गई है| क्योंकि कोरोना का म्यूटेशन बंद नहीं हो रहा है| यह लगातार जारी है| यानि कोरोना खुद का रूप बदल रहा है और ज्यादा पावरफुल और खतरनाक होता जा रहा है| इसके लोगों के बीच फैलने की तीव्रता भी बढ़ रही है|


AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने दिया बड़ा बयान…


कोरोना की तीसरी लहर को लेकर AIIMS डायरेक्टर रणदीप गुलेरिया ने बड़ा बयान दिया है| उनका कहना है कि देश में कोरोना की तीसरी लहर अगले छह से आठ सप्ताह में आ सकती है। उन्होने कहा कि तीसरी लहर का आना तय है और यह अगले छह से आठ सप्ताह के अंदर दस्तक दे सकती है।.. या फिर थोड़ी देर हो सकती है। लेकिन विभिन्न फैक्टर्स के आधार पर इसमें बहुत कम समय भी लग सकता है। डॉ. गुलेरिया ने कहा, यह इस बात पर भी बहुत ज्यादा निर्भर करता है कि हम कोरोना प्रोटोकॉल के मामले में कैसे आगे बढ़ रहे हैं| फिलहाल, कोरोना की तीसरी लहर का आना बेहद ‘चिंताजनक’ है।


AIIMS डायरेक्टर ने कहा कि वायरस अभी भी म्यूटेट हो रहा है, हमें सावधान रहने की जरूरत है| गुलेरिया ने कहा कि ‘पहली लहर (भारत में) के दौरान, वायरस इतनी तेजी से नहीं फैल रहा था… जो कुछ भी बदला वो दूसरी लहर के दौरान बदला और वायरस बहुत अधिक संक्रामक हो गया। अब जो कोरोना का डेल्टा वैरिएंट फैल रहा है वह बहुत अधिक संक्रामक है और तेजी से फैलता है।


लोग लापरवाही न करें…


कोरोना के मामले कम होते ही देश में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है| ऐसे में देखा जा रहा है कि लोग लापरवाही कर रहे हैं| कोरोना नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है| ऐसा लगता है जैसे पहली और दूसरी लहर में जो कुछ हुआ, हमने उससे कुछ सीखा ही नहीं। फिर से भीड़ जमा हो रही है। लोग इकट्ठे हो रहे हैं। AIIMS डायरेक्टर ने कहा ऐसा ही चलता रहा तो कोरोना के मामले कब तेजी से बढ़ जायेंगें पता नहीं चलेगा|


'ARTH PARKASH' से साभार 

No comments:

Post a Comment