छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण की स्थिति 421 नए मरीजों की पहचान हुई, वही 5 मरीजों की मौत -
बिलासपुर से 'गौतम बोन्दरे' की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुर। छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण कुछ जिलों में दिखाई दे रहा है।बुधवार 23 जून के मेडिकल बुलेंटिन के अनुसार 421नए कोरोना मरीजों की पहचान हुई।वही प्रदेश में कुल मौतें 5 लोगों की हुई है।प्रदेश में कई जिलों में एक भी मौत नही हुई है।प्रदेश में813 मरीज कोरोना से स्वास्थ्य होने के उपरांत डिस्चार्ज हुए।प्रदेश में 421 नए संक्रमित मरीज़ो की पहचान होने के बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9 लाख 92 हजार 074संक्रमित मरीजों की संख्या हो गई है।प्रदेश में अब तक 9 लाख 71हजार057मरीज स्वस्थ हुए हैं।वर्तमान में कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 7610रह गई है।प्रदेश में अभी तक कुल मौतें 13407 लोगों की हुई है।कोरोना से संक्रमित सर्वाधिक रूप से पाए जाने वाले जिलेवार संख्या दुर्ग 16,रायपुर 20,धमतरी 17,बलौदाबाजार 19,रायगढ़ 16, जांजगीर चांपा 27,कोरिया 20 , बलरामपुर 21,जशपुर 18,दंतेवाड़ा 22,सुकमा 43,कांकेर 16,बीजापुर 50 रही है।वही जिलेवार मरीजों की मौतों की संख्या रायगढ़ 2,जांजगीर चांपा 1,सरगुजा 1,कोरिया 1लोगों की मौतें हुई है।
No comments:
Post a Comment