मौसम अपडेट:दिन में तापमान 39.4 डिग्री रहा, चक्रवात के असर से रात में होती रही बारिश
शाम को मौसम बदला और बारिश हुई। इस दौरान बिजली भी बंद रही।
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
बिलासपुरःगुरुवार को शहर का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया जो कि पिछले 24 घंटे की तुलना में दो डिग्री अधिक रहा लेकिन रात में शहर में अच्छी बारिश हुई। करीब एक घंटे तक रुक-रुक कर बारिश होती रही। हालांकि हवा तेज नहीं चली लेकिन बारिश से वातावरण में नमी घुल गई।
बुधवार को नौतपा का अंतिम दिन था और मौसम सुबह सामान्य था और ज्यादा गर्मी महसूस नहीं हुई। अधिकतम तापमान 37.4 डिग्री दर्ज हुआ जबकि 1 जून को 40.4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था। दोपहर बाद तेज और ठंडी हवा चली और लगा कि बारिश होगी लेकिन नहीं हुई लेकिन गुरुवार को मौसम अलग रहा। सुबह से तेज धूप रही और लोेगों को गर्मी महसूस होती रही लेकिन दोपहर में आसमान में बादल छाए और तपिश कम हो गई। अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री दर्ज हुआ जो कि सामान्य से चार डिग्री कम रहा। वहीं बुधवार की रात को न्यूनतम तापमान 26.8 डिग्री दर्ज हुआ था जो कि सामान्य से दो डिग्री कम था। इधर शुक्रवार की शाम को ठंडी हवा चली और बिजली कड़कने लगी लेकिन तब बारिश नहीं हुई। रात करीब साढ़े सात बजे शहर के कई इलाकों में तेज बारिश होने लगी। गांधी चौक, सदर बाजार, गोल बाजार, नेहरू चौक, सरकंडा, मंगला, उसलापुर सहित कई इलाकों में झमाझम बारिश होने लगी लेकिन इसके बाद यह धीमी होकर बरसती रही। बीच-बीच में बारिश बंद भी हुई। इसके बाद मौसम रात में ठंडा हो गया। इधर केरल में मानसून दस्तक दे चुका है।
आज भी हो सकती है बारिश
मौसम विज्ञानी एचपी चंद्रा ने बताया कि एक ऊपरी हवा का चक्रीय चक्रवाती घेरा उत्तर छत्तीसगढ़ के ऊपर 1.5 किमी तक स्थित है। एक द्रोणिका तेलंगाना से तमिलनाडु तक 1.5 किमी ऊंचाई तक स्थित है। प्रदेश में अरब सागर से काफी मात्रा में नमी आ रही है और दक्षिण छत्तीसगढ़ में बंगाल की खाड़ी से नमी आने की संभावना है। इसकी वजह से प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा होने या गरज चमक के साथ छींटे पड़ने की संभावना है।
बिजली विभाग द्वारा पूरे साल मेंटेनेंस किया जा रहा है। इसके बावजूद लोग बिजली बंद होने से परेशान हैं। थोड़ी सी भी हवा चलने से बिजली बंद हो जा रही है। गुरुवार को बिजली विभाग ने बृहस्पति बाजार उपकेंद्र के अंतर्गत सदर बाजार, सिविल लाइन, गोंडपारा, कुदुदंड, छत्तीसगढ भवन, ऑडिटोरियम में फीडर में साढ़े 4 घंटे मेंटेनेंस का काम किया। शाम को हल्की बारिश शुरू हुई और इन्हीं इलाकों में घंटों बिजली बंद रही। जोन कार्यालयों के सभी नंबर बंद थे, जो चालू थे वहां कोई रिसीव नहीं कर रहा था। 1912 पर शिकायत करने पर भी घंटों समस्या का समाधान नहीं हुआ। विभाग द्वारा 4, 5, 6 जून को मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। हर दिन साढ़े चार घंटे बिजली बंद रहेगी।
आज इन इलाकों में बंद रहेगी बिजली
4 जून को विभाग द्वारा सुबह 10 से दोपहर 2.30 बजे तक मुंगेली रोड, सर्किट हाउस, महर्षि फीडर, इमरजेंसी फीडर, तालाब फीडर में मेंटेनेंस कार्य किया जाएगा। इसके कारण शुभम विहार, ओम जोन, मिनोचा कॉलोनी, ग्रीन गार्डन, नंद विहार, बचपन स्कूल के पास, नर्मदा नगर, नेहरू नगर, लुबिना कोर्ट, गणेश चौक से मुंगेली नाका, लुथरा हॉस्पिटल, सेंट फ्रांसिस स्कूल, शांतिनगर, मंगला चौक, शिवम हाइट्स, अमेरी रोड, ठेठा डबरी, गंगानगर, मुंदड़ा हास्पिटल, रोमन राइट, गणेश चौक, बलराम टॉकीज, कारगिल चौक, मेहता बिल्डिंग, गीतांजलि अपार्टमेंट, पीडी धर्मशाला व आस-पास बिजली बंद रहेगी।
No comments:
Post a Comment