जनता की आंसुओं को देखकर सांसद पर लगाया आरोप - आदिअंश गांधी - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 3, 2021

 

आजनता की आंसुओं को देखकर सांसद पर लगाया आरोप-आदिअंश गांधी

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी 

'हमसफर मित्र न्यूज' 




कुर्सी की चिंता करने वाले आज देश के लोगों की चिंता करना भूल गए हैं। सच कड़वी हैं,लेकिन कोरोना महामारी में गोरखपुर के साथ-साथ पूरा प्रदेश उसकी आग में जल रहा हैं। श्मशान घाटों के किनारों पर पर्दे लगाकर जलते लाशों को छुपाया जा रहा हैं। BJP सांसद रवि किशन शुक्ल के गोरखपुर में बेड, ऑक्सीजन, दवाएं की उपलब्धि के सारे वादे झूठे साबित हो रहे हैं। प्राइवेट हॉस्पिटलों से लेकर सरकारी हॉस्पिटलों में बेड खाली नहीं हैं। वेंटिलेटर की संपूर्ण व्यवस्था नहीं हैं।मेडिकल कॉलेज से लेकर  प्राइवेट हॉस्पिटलों तक मरीजों के लगातार मेरे पास फोन कॉल्स आ रहे हैं।कांग्रेस पार्टी के सारे पदाधिकारी प्रतिदिन लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। लेकिन फोन करने पर हॉस्पिटलों से निराशा मिल रही हैं। कंट्रोल रूम से लेकर अधिकारियों तक विफलता ही हाथ लग रही हैं। जनता की जान बचाएं तो बताएं कैसे। महानगर अध्यक्ष आदिअंश गांधी ने कहा,कि C.M.O द्वारा एक-एक टीम बनाकर सारे हॉस्पिटलों की जांच होनी चाहिए,कि मरीज के साथ कैसा बर्ताव किया जा रहा हैं। आखिर में क्या सरकार जनता को मरने के लिए छोड़ देना चाहती हैं। लगभग डेढ़ सालों से स्कूल बंद,जमाती भी गायब हैं, तो कोरोना फैला कैसे। किसकी कमी से जनता पूछना चाहती हैं।कैसे करेगी जनता की जिंदगियों की रक्षा और सुरक्षा सरकार। 

No comments:

Post a Comment