खारुन नदी में डूबा युवक:सांप पकड़कर खिंचवाई फोटो, फिर पानी में कूदा तो बाहर ही नहीं निकला युवक, 4 घंटे तक नहीं मिला कोई सुराग आज फिर होगी तलाश
पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट
'हमसफर मित्र न्यूज'
रायपुरः रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे विश्वविद्यालय के सामने की सड़क पर खारुन नदी का एक किनारा है। यहां रविवार को एक युवक के डूबने की खबर सामने आई। घटना की जानकारी मिलने पर मुजगहन थाने की टीम और SDRF की टीम भी पहुंची। पानी की लहरों में डूबे युवक को खोजने की मशक्कत होती रही मगर उसका कुछ पता नहीं चला। शाम तक करीब 4 घंटे तक चले रेस्क्यू को अंधेरे की वजह से बंद कर दिया गया अब आज सुबह फिर से युवक की तलाश की जा रही है।
दोस्तों के साथ आया था नहाने, सांप के साथ खिंचवाई फोटो
19 साल का मोहम्मद असलम नदी में डूबा है। वो रायपुर के पंडरी इलाके के ताज नगर का रहने वाला बताया जा रहा है। रविवार को करीब 11 बजे वो अपने पांच दोस्तों के साथ नदी के किनारे पहुंचा और यहां दोस्तों के साथ मस्ती की। युवकों ने यहां एक सांप के साथ फोटो भी खिंचवाई, फिर असलम नदी में कूद गया। वो पानी के बहाव की वजह से नदी के गहरे हिस्से चला गया और डूबने लगा।
दिन भर कोशिश जारी रही मगर असलम नहीं मिला।
असलम चिल्लाकर मदद मांगने लगा। असलम का एक दोस्त भी पानी में कूदा मगर वो उसे बचा नहीं पाया। पुलिस के मुताबिक इनमें से किसी भी युवक को अच्छी तरह तैरना भी नहीं आता। इसके बाद युवकों ने पुलिस से मदद मांगने फोन किया घर वालों को जानकारी दी। फौरन मौके पर असलम के चाचा पहुंचे, देर शाम तक वो भी इंतजार करते रहे मगर असलम का पता नहीं चला। फिर से सुबह पुलिस SDRF के साथ मिलकर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाएगी।
No comments:
Post a Comment