कार में गांजा तस्करी करते 3 दोस्त गिरफ्तार - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Monday, May 31, 2021

 

टोटल लॉकडाउन के बीच नशे का कारोबार:कार में गांजा लेकर बेचने निकले थे तीन दोस्त, रास्ते में डेढ़ लाख के माल के साथ पुलिस ने पकड़ा

पं. गणेशदत्त राजू तिवारी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 





रायपुर : जब युवकों के पास से मिले गांजे को पुलिस थाने लेकर आई तो कुछ इस तरह की स्थिति थी।

छत्तीसगढ़ की राजधानी में रविवार की रात टोटल लॉकडाउन के बीच तीन दोस्त एक सफेद रंग की कार में गांजा बेचने निकले थे। कुछ लोगों से इनकी डील होने वाली थी। कार में लगभग 21 किलो गांजा लेकर ये युवक निकल पड़े। इसकी सूचना मुखबीर के जरिए अफसरों तक पहुंच गई। टीम ने युवकों को तेलीबांधा इलाके में पकड़ लिया इनके पास से डेढ़ लाख रुपए का गांजा मिला है। पुलिस ने अब इनकी कार को भी जब्त कर लिया है।

पुलिस ने रोका तो बोले यूं ही निकल आए थे घर जा रहे हैं 

पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक तेलीबांधा इलाके में कुछ लड़कों के सफेद रंग की कार में संदिग्ध तौर पर घूम रहे थे। ये भी इनपुट मिला की इनके पास नशे का कुछ सामान है। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम रवाना हुई तो कुछ ही देर में सफेद रंग की आई 20 कर दिखी। पुलिस की पेट्रोलिंग टीम ने इस कार को घेर कर अंदर बैठे तीन युवक मिले। पहले तो कह दिया कि ऐसे ही निकले थे हम अपने घर जा रहे है।

इन्होंने अपना नाम निखिल यादव, मनीष सिंह और जितेंद्र दास बताया। इस गाड़ी की तलाशी लेने पर प्लास्टिक की अलग-अलग पैकेट में 21 किलो 100 ग्राम गांजा मिला है। इन युवकों के पास ये 83 हजार रुपए कैश भी बरामद किया गया है। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है कि आखिर 21 किलो गांजा ये कहां डिलीवर करने वाले थे और इतनी बड़ी गांजे की खेप इन्हें कहां से मिली।

No comments:

Post a Comment