ग्राम उमरिया एवं भाठापारा से भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, May 29, 2021

 

ग्राम उमरिया एवं भाठापारा में अवैध शराब जप्त 

'हमसफर मित्र न्यूज' 


बिलासपुर 29 मई 2021/जिले में मदिरा के अवैध आसवन, धारण, विक्रय तथा परिवहन के विरूद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में आज 29 मई 2021 को ग्राम उमरिया आबकारी वृत्त बिल्हा में आरोपी रामप्रकाश उर्फ जुगनू राजपूत के पास से 10 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब एवं ग्राम चकरभाठा के भाठापारा मोहल्ले में जानकी वर्मा के मकान से 06 लीटर हाथभट्ठी महुआ शराब और इसी मोहल्ले के तालाब में डूबे 35 प्लास्टिक डब्बों से भरा हुआ लगभग 700 कि.ग्रा. महुआ लहान बरामद कर उक्त आरोपियों के विरूद्ध छ.ग. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1) (क) (च), 34 (2) व 59 (क) के तहत् प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही किया गया है।  

आबकारी उपलंभन दल में आबकारी उपनिरीक्षक श्री आशीष सिंह, आबकारी आरक्षक श्री मूलचंद कौशिक, श्री राजीव जायसवाल, श्री शुभम रजक तथा वाहन चालक श्री जितेन्द्र शर्मा शामिल रहे।

No comments:

Post a Comment