छग सरकार के खिलाफ भाजपाओं ने अपने घर के सामने किया प्रदर्शन... - HUMSAFAR MITRA NEWS

Advertisment

Advertisment
Sarkar Online Center

Breaking

Followers


Youtube

Saturday, April 24, 2021

 

छग सरकार के खिलाफ भाजपाओं ने अपने घर के सामने किया प्रदर्शन 

बिलासपुर से महाऋषि बाजपेयी की रिपोर्ट 

'हमसफर मित्र न्यूज' 



 प्रदेश भाजपा नेतृत्व के आह्वान पर पूर्व मंत्री श्री अमर अग्रवाल के मार्गदर्शन मे कोरोना के भीषण काल में पूरी तरह से विफल और लापरवाह प्रदेश की भूपेश सरकार के ख़िलाफ़ आज भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने अपने घरों के बाहर हाथो मे प्रदेश कांग्रेस सरकार की लापरवाही की तख़्तियाँ लेकर धरना दिया गया | इसी क्रम में भाजपा युवा मोर्चा के मंडल अध्यक्ष महर्षि बाजपेयी ने भी अपने घर के सामने प्रदेश कांग्रेस सरकार के ख़िलाफ़ धरना दिया , महर्षि ने कहा कि अगर प्रदेश सरकार और बिलासपुर के लापरवाह विधायक जल्द से जल्द कोरोना पर लगाम लगाने के लिये कोई ठोस क़दम नही उठाते तो भाजपा का एक एक कार्यकर्ता उग्र से उग्र आंदोलन करेगा और कोरोना के इस भीषण काल में पुरी तरह से विफल और लापरवाह प्रदेश कांग्रेस सरकार को अपना कार्य करने के लिये बाध्य करेगा। 

No comments:

Post a Comment